नाले पर अतिक्रमण से सड़क पर बह रहा गंदा पानी

पीरो प्रखंड के अगिआंव बाजार में बने सरकारी नाले पर अवैध अतिक्रमण से घरों से निकलने वाला गंदा पानी सड़क पर बह रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Oct 2018 04:53 PM (IST) Updated:Sat, 27 Oct 2018 04:53 PM (IST)
नाले पर अतिक्रमण से सड़क 
पर बह रहा गंदा पानी
नाले पर अतिक्रमण से सड़क पर बह रहा गंदा पानी

आरा। पीरो प्रखंड के अगिआंव बाजार में बने सरकारी नाले पर अवैध अतिक्रमण से घरों से निकलने वाला गंदा पानी सड़क पर बह रहा है। ऐसे में स्थानीय लोगों को गंदगी के बीच से गुजरने के लिए विवश होना पड़ रहा है। इस संबंध में स्थानीय लोगों ने अंचलाधिकारी पीरो को त्राहिमाम संदेश भेजकर इस नारकीय स्थिति से निजात दिलाने की गुहार लगाई है। दीपक कुमार, मुन्ना साह, शेषनाथ साह, भरत प्रसाद आदि स्थानीय निवासियों द्वारा अंचलाधिकारी को दिए गए आवेदन में कहा गया है कि अगिआंव बाजार में सड़क किनारे बने नाले को भरकर दबंगों ने उसके उपर स्थायी रूप से अवैध निर्माण कर लिया है जिसके कारण नाले से पानी का बहाव अवरुद्ध हो गया है और नाले का पानी सड़क पर जाम होकर झील सा नजारा उपस्थित कर रहा है। यहां स्थिति यह है कि छोटे-बडे़ वाहनों के साथ-साथ पैदल लोगों को भी पानी के बीच से गुजरने को बाध्य होना पड़ रहा है।

chat bot
आपका साथी