छोड़ो व्यसन होश में आओ. के नारे से गूंजा शहर

भोजपुर । अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा चलाये जा रहे सप्त आंदोलनों के तहत विश्व तंबाकू निषेध

By Edited By: Publish:Tue, 31 May 2016 09:33 PM (IST) Updated:Tue, 31 May 2016 09:33 PM (IST)
छोड़ो व्यसन होश में आओ. के नारे से गूंजा शहर

भोजपुर । अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा चलाये जा रहे सप्त आंदोलनों के तहत विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर गायत्री शक्तिपीठ, मौलाबाग से जन जागरण रैली निकाली गई। इसमें गायत्री परिवार से जुड़ी बड़ी संख्या में युवा व महिला-पुरुष शामिल हुए। रैली के दौरान संदेशपरक कर्णप्रिय मधुर संगीत, प्रेरक नारे और आकर्षक झांकी के माध्यम से व्यसन मुक्त समाज बनाने का संदेश दिया गया। यह आकर्षण का केन्द्र बना। रैली मार्ग बीड़ी- सिगरेट और तंबाकू-स्वास्थ्य संपदा के ये डाकू, छोड़ो व्यसन होश में आओ- अपने मन में सृजन जगाओ जैसे नारों से गूंजा। रैली में छोटे-छोटे बच्चे गुटखा, तंबाकू, बीड़ी आदि का राक्षसी रूप धारण किये हुए थे। यह रैली पुरानी पुलिस लाइन, बड़ी चौक, अस्पताल रोड, मठिया होते हुए गायत्री प्रज्ञापीठ रमना में समाप्त हो गयी। इस अवसर पर मुख्य ट्रस्टी प्रो. सच्चिदानंद ने कहा कि भविष्य में भी ऐसी और रैली होगी, तभी समाज से कुरीतियां समाप्त होंगी। इस रैली ने यह सिद्ध कर दिया कि गायत्री मिशन केवल पूजा-पाठ कराने वाली संस्था नहीं है। अपितु, यह राष्ट्र के आध्यात्मिक, सांस्कृतिक व सामाजिक पुनरूत्थान हेतु कृत संकल्पित संस्थान है। उक्त स्थल पर सभी लोगों को अंकुरित अनाज का नाश्ता प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम के बाद दोपहर में तंबाकू नियंत्रण अधिनियम 2003 कोटपा को भोजपुर जिले में प्रभावी ढंग से लागू करवाने के लिए सैकड़ों लोगों के हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन भी सौंपा गया। साथ ही जिले अधिनियम की उड़ रही धज्जियां की ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए तत्काल रोक लगाने की मांग की गयी। संध्या में शिवगंज में दुर्गा मंदिर के पास एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें शांतिकुंज, हरिद्वार द्वारा निर्मित वीडियो संदेश व्यसन से बचाओ-सृजन में लगाओ और एक चुटकी जहर का प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। वीडियो संदेश के बाद बहुत सारे लोगों ने जीवन में कभी भी नशा न करने का सामूहिक संकल्प लिया। इस आयोजन को सफल बनाने में नयन तारा, रीना देवी, लखपातो देवी, मंजु केशरी, आशा ¨सह और प्रज्ञा युवा मंडल के मधु मुरली प्रसाद, निशांत, ज्योति, अर्जुन, मनीष, राहुल, अरुण, अंजु परिव्राजिका, सतीश, धर्मवीर संजय, अमित, संजय, जितेन्द्र आदि की भूमिका सराहनीय रही।

chat bot
आपका साथी