कवियत्री महादेव वर्मा के जन्मदिन पर कार्यक्रम

भोजपुर। चर्चित कवियत्री महादेवी वर्मा के जन्मदिन पर एक कार्यक्रम का आयोजन नागरी प्रचारिणी सभा

By Edited By: Publish:Sun, 27 Mar 2016 06:38 PM (IST) Updated:Sun, 27 Mar 2016 06:38 PM (IST)
कवियत्री महादेव वर्मा के जन्मदिन पर कार्यक्रम

भोजपुर। चर्चित कवियत्री महादेवी वर्मा के जन्मदिन पर एक कार्यक्रम का आयोजन नागरी प्रचारिणी सभा के तत्वावधान में स्थानीय बाबू बाजार मुहल्ला स्थित कार्यालय में किया गया। इस अवसर पर संस्था के सचिव प्रभात कुमार ¨सह ने कहा कि महादेवी वर्मा पद्य व गद्य की महारानी के रूप में स्थापित मानी जाती थी। उनका समस्त काव्य एक ओजस्वी चित्रशाला है। अन्य वक्ताओं में दलभंजन ¨सह, रमेश प्रसाद श्रीवास्तव, कन्हैया ¨सह, संजय कृष्ण, कमाल अख्तर, जगत नारायण तिवारी, अर¨वद ¨सह, डा. जहांगीर एवं उपेन्द्र कुमार आदि थे।

-----------डीजे व गेट-झाड़ संघ की बैठकआरा : डीजे एवं गेट-झाड़ की एक बैठक स्थानीय मैना सुंदन धर्मशाला सभागार में विक्की गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में वक्ताओं ने जिला प्रशासन एवं सदर अनुमंडलाधिकारी से मांग किया कि अप्रैल माह के एकरारनामा के पूरा करने की अनुमति, प्रशासन द्वारा समूचित सुरक्षा दी जाये। रात्रि 11 बजे तक डीजे अथवा साउंड बजाने की अनुमति प्रदान की जायें। अन्य वक्ताओं में शंकर जी, केशरी, मुन्नू जी, धनंजय तिवारी, राकेश, पंकज, चंदन, अनिल, अजय, राहुल आदि थे।

chat bot
आपका साथी