पटना की रैली में शामिल होंगे टीईटी उम्मीदवार

आरा: उर्दू-बंगला स्पेशल टीईटी ग्रेस पास उम्मीदवारों की एक बैठक स्थानीय वीर कुंवर ¨सह स्टेडियम प्रांगण में आयोजित की गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Feb 2019 06:10 PM (IST) Updated:Mon, 11 Feb 2019 06:10 PM (IST)
पटना की रैली में शामिल 
होंगे टीईटी उम्मीदवार
पटना की रैली में शामिल होंगे टीईटी उम्मीदवार

आरा। आरा: उर्दू-बंगला स्पेशल टीईटी ग्रेस पास उम्मीदवारों की एक बैठक स्थानीय वीर कुंवर ¨सह स्टेडियम प्रांगण में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए उर्दू-बंगला स्पेशल टीईटी प्रभावित संघ की भोजपुर-बक्सर इकाई के अध्यक्ष गुलाम फरीद अंसारी ने कहा कि सरकार हमलोगों के साथ उपेक्षा का व्यवहार कर रही है। उन्होंने कहा कि वर्षो से हमलोग सरकार के पास शांतिपूर्ण तरीके से गुहार लगा रहे है। परीक्षा उत्तीर्ण होने के बाबजूद हमारे भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है। अन्य वक्ताओं ने कहा कि हम अपनी उपेक्षा के खिलाफ संघर्ष तेज करेंगे। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी 12 फरवरी को पटना में टीईटी उम्मीदवारों की आयोजित महारैली में हम सभी उर्दू-बंगला स्पेशल टीईटी ग्रेस पास उम्मीदवार पूरी ताकत के साथ शामिल होंगे। वक्ताओं में सहजादी बानो, मो. नईम एकबाल, मो. वसीम अकरम, मो. शादाब, लीली खातुन, जाकिया प्रवीन, मो. शाजिद वारसी, मो. मसीहुज्जमा, जुबैदा प्रवीन, तबस्सम प्रवीन एवं मो. शमीमुद्दीन आदि थे।

chat bot
आपका साथी