आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन करने का फरमान

लोकसभा चुनाव में आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन करने का निर्देश जारी किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Mar 2019 10:39 PM (IST) Updated:Wed, 13 Mar 2019 10:39 PM (IST)
आदर्श आचार संहिता का कड़ाई  से पालन करने का फरमान
आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन करने का फरमान

आरा। लोकसभा चुनाव में आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन करने का निर्देश जारी किया गया है। साथ ही विभागीय अधिकारियों को अपने कार्यालय परिसर में भी संपत्ति विरूपण अधिनियम का सख्ती से पालन कराने का फरमान जारी किया गया है। प्रचार प्रसार के दौरान यदि विभिन्न व्यक्तियों, संस्थाओं, राजनीतिक दलों, अथवा उम्मीदवारों द्वारा सरकारी अथवा गैर सरकारी परिसंपत्ति पर पोस्टर, बैनर, नारा आदि प्रचार सामग्री का उपयोग किया जाता है तो दोषी व्यक्ति को दंडित किया जाएगा। साथ ही विरूपित स्थान को मिटाने व चिह्न को हटाने पर होने वाला व्यय दोषी व्यक्ति से भू-राजस्व के रूप में वसूला जाएगा। इस अधिनियम के तहत शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में सरकारी परिसंपत्तियों मसलन सरकारी भवन, चहारदीवारी, पोल, साइन बोर्ड इत्यादि पर लिखे गए श्लोगन व अन्य प्रचार सामग्री आते हैं। इस अधिनियम में प्रावधान है कि कोई भी संपत्ति के स्वामी की बिना लिखित अनुमति के सार्वजनिक अथवा किसी की निजी संपत्ति, भवन, संरचना, दीवार, पोल, खंभा या कोई अन्य परिनिर्माण को स्याही, रंग, पोस्टर, बैनर लगाकर विरूपित नहीं किया जा सकता। संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी को जिलाधिकारी द्वारा संपत्ति विरूपण अधिनियम के क्रियान्वयन पर कड़ी निगरानी रखने तथा दोषी को चिह्नित कर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया है।

लोकसभा चुनाव की तैयारी जोरों पर है। इसी कड़ी में जिलाधिकारी संजीव कुमार, उप विकास आयुक्त शशांक शुभंकर एवं सदर अनुमंडल पदाधिकारी अरुण प्रकाश ने बुधवार को बाजार समिति का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश एवं सुझाव दिए। बता दें कि बाजार समिति में लोकसभा चुनाव के लिए वज्रगृह बनाया जाएगा। जहां मतदान के लिए ईवीएम को सुरक्षित रखा जाएगा। जिलाधिकारी ने विधानसभावार ईवीएम को रखने की स्थिति का आकलन बाजार समिति में बने कमरों के अनुसार किया। विधानसभावार ईवीएम को वज्रगृह में रखा जाएगा। इसकी पूरी तैयारी अभी से ही शुरू कर देने का निर्देश दिया। बाजार समिति के कमरों का जीर्णोद्धार व मरम्मत से लेकर आवश्यक जरूरी सुविधाओं को बहाल करने का भी आदेश जिलाधिकारी ने दिया है। सुरक्षा के लिए यहां तैनात होने वाले अ‌र्द्धसैनिक बलों के आवासन की व्यवस्था की जा रही है। इसके लिए शौचालय, पेयजल, सफाई, बिजली आदि की समुचित व्यवस्था की तैयारी अभी से शुरू कर दी गई है।

chat bot
आपका साथी