अविश्वास प्रस्ताव पर विचार को ले पहुंचे महज पांच सदस्य

प्रखंड प्रमुख अनीता देवी के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव पर विचार के लिए प्रखंड कार्यालय के प्रतिनिधि भवन में पंचायत समिति सदस्यों की बुलाई गयी बैठक में 23 सदस्यों में महज प्रखंड प्रमुख के अलावा 5 ही सदस्य पहुंचे इसलिए प्रस्ताव पर चर्चा नहीं हो सकी और नियमानुसार अविश्वास प्रस्ताव स्वत: ही खारिज हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 17 Jul 2018 06:42 PM (IST) Updated:Tue, 17 Jul 2018 06:42 PM (IST)
अविश्वास प्रस्ताव पर विचार को ले पहुंचे महज पांच सदस्य
अविश्वास प्रस्ताव पर विचार को ले पहुंचे महज पांच सदस्य

भोजपुर । प्रखंड प्रमुख अनीता देवी के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव पर विचार के लिए प्रखंड कार्यालय के प्रतिनिधि भवन में पंचायत समिति सदस्यों की बुलाई गयी बैठक में 23 सदस्यों में महज प्रखंड प्रमुख के अलावा 5 ही सदस्य पहुंचे इसलिए प्रस्ताव पर चर्चा नहीं हो सकी और नियमानुसार अविश्वास प्रस्ताव स्वत: ही खारिज हो गया। इससे प्रमुख समर्थक सदस्यों में खुशी देखी गयी। इसके लिए प्रखंड प्रमुख अनीता देवी ने साथ देने वाले सदस्यों का आभार प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि पिछले दो वर्षों में उन्होंने सदस्यों के सहयोग से जनहित में जो कार्य किया उसी का परिणाम है कि सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव को नजरअंदाज कर मेरा साथ दिया इसके लिए वह सबकी आभारी हैं। उन्होंने आश्वस्त किया कि आगे के दिनों में प्रखंड की जनता की सेवा सदस्यों के सहयोग से उनकी अपेक्षा के अनुरूप करती रहूंगी और सरकारी योजनाओं को धरातल पर लाने का भरसक प्रयास करूंगी।बता दें कि प्रखंड प्रमुख अनीता देवी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की नोटिस सह आवेदन 5 जुलाई 2018 को उन्हें और बी.डी.ओ. सह कार्यपालक पदाधिकारी वीर बहादुर पाठक को दिया गया था। 23 पंचायत समिति सदस्यों में 15 के नाम वाले उस नोटिस में विशेष बैठक बुलाकर अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा की मांग की गयी थी। इसी आलोक में 6 जुलाई 2018 को सदस्यों को नोटिस निर्गत कर 17 जुलाई  2018 को विशेष बैठक में उपस्थित होकर प्रस्ताव पर चर्चा करने को कहा गया था। इसी के तहत मंगलवार को इस विशेष बैठक में प्रखंड प्रमुख के अलावा महज पांच पंचायत समिति सदस्यों में उप प्रमुख ललन कुमार, सत्येंद्र यादव (धनडीहां), नरेन्द्र ¨सह (नरहीं, सकड्डी), गुड्डी देवी (जलपुरा), नीतू देवी (मानिकपुर, राजापुर) ही पहुंचे इसलिए नियमानुसार सदस्यों की अपेक्षित संख्या नहीं होने पर प्रस्ताव खारिज हो गया। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख अनीता देवी ने की संचालन बी.डी.ओ. सह कार्यपालक पदाधिकारी वीर बहादुर पाठक ने किया। सहयोगी के रूप में बी.ए.ओ. राजेश चौधरी व अन्य कर्मी थे। प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष सह कुलहड़िया मुखिया सुरेन्द्र कुमार, नगर पंचायत सदस्य वीरमन्यु, प्रभात कुमार समेत कई मुखिया व पंचायत प्रतिनिधि  व समर्थक इस मौके पर प्रखंड कार्यालय में मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी