केंद्रीय राज्य मंत्री आरके सिंह ने किया 28 योजनाओं का लोकार्पण

केंद्रीय राज्यमंत्री सह सांसद आर के सिंह ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के माध्यम से 2.34 करोड़ की लागत से 28 योजनाओं का लोकार्पण किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Sep 2020 10:44 PM (IST) Updated:Thu, 17 Sep 2020 05:06 AM (IST)
केंद्रीय राज्य मंत्री आरके सिंह ने किया 28 योजनाओं का लोकार्पण
केंद्रीय राज्य मंत्री आरके सिंह ने किया 28 योजनाओं का लोकार्पण

भोजपुर । केंद्रीय राज्यमंत्री सह सांसद आर के सिंह ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के माध्यम से 2.34 करोड़ की लागत से 28 योजनाओं का लोकार्पण किया। लोकार्पण समारोह को देखने के लिए शहर के रमना मैदान स्थित महावीर मंदिर के प्रांगण में वीडियो कांफ्रेंसिग हॉल में व्यवस्था की गई थी। इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री श्री सिंह ने आरा विधानसभा क्षेत्र में 13 पीसीसी सड़क, 11 सोलर एलईडी सहित 630 हाई मास्ट लाइट के अलावा गौशाला की चहारदीवारी, महावीर मंदिर में शेड निर्माण, मछली बाजार, कटरा का नवीनीकरण, मोहनपुर प्राथमिक विद्यालय में नए कमरे एवं चहारदीवारी का निर्माण का लोकार्पण किया। समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पहले देश मे बिजली उत्पादन इतना कम था कि पूरे देश को आपूर्ति करना सम्भव नहीं हो रहा था। कितु पीएम मोदी के नेतृत्व में बिजली के क्षेत्र में विकास हुआ। उन्होंने कहा कि अब देश में बिजली की खपत से दोगुना उत्पादन होने लगा है। उन्होंने कहा कि 21 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी आरा-मोहनिया फोर लेन सड़क की सौगात भोजपुरवासियों के साथ-साथ शाहाबाद जनपद के लोगों को देंगे। उन्होंने कोईलवर सिक्स लेन पुल के तैयार थ्री लेन पुल के उद्घाटन की चर्चा करते हुए कहा कि केंद्रीय राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी जल्द ही इस पुल का उद्घाटन करेंगे। पूर्वी रेलवे गुमटी के ऊपर ओवरब्रीज का निर्माण, रेलवे स्टेशन का विस्तार, आरा- बक्सर फोर लेन सड़क सहित कई विकास योजनाओं की प्रगति की चर्चा की। लोकार्पण समारोह कार्यक्रम में भाजपा के जिलाध्यक्ष डॉ. प्रेम रंजन चतुर्वेदी, पूर्व विधायक अमरेंद्र प्रताप सिंह, संजय सिंह टाइगर, ई.धीरेंद्र सिंह, प्रो.महेंद्र प्रसाद सिंह, सीडी शर्मा, विजय सिंह, हाकिम प्रसाद, सुरेन्द्र सागर, सियाराम सिंह, सूर्यकांत चौबे, शंभु चौरसिया, संजय सिंह, डॉ. संदीप कुमार, अरविद सिंह बब्लू, राज कुमार उपस्थित थे। संचालन ई. धीरेंद्र सिंह और धन्यवाद ज्ञापन आरईसी के अधिकारी आर लक्ष्मण ने किया।

शाहपुर से संवाद सूत्र के अनुसार, केंद्रीय मंत्री आरके सिंह द्वारा वर्चुअल माध्यम से शाहपुर विधानसभा क्षेत्र की पूर्ण विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण किया गया। शाहपुर प्रखंड के 22 पंचायतों में पीसीसी पथ, 6 ग्राम पंचायतों में लाइटिग, विवाह भवन, ओपेन जिम तथा बिहिया प्रखंड के 33 ग्राम पंचायतों में पीसीसी, सामुदायिक भवन, पुस्तकालय, सोलर हाई मास्ट लाइट एवं छठ घाट का निर्माण शामिल है। लोकार्पण कार्यक्रम में पूर्व विधायक मुन्नी देवी, भाजपा नेता मुक्तेश्वर ओझा उर्फ भुअर ओझा, भाजपा जिलाध्यक्ष डा. प्रेम रंजन चतुर्वेदी, एनएचपीसी के परियोजना निदेशक रतीश कुमार, पीएफसी के कार्यपालक निदेशक आर मुरहरी, भाजपा प्रदेश कार्य समिति के सदस्य सतीश भट्ट, भाजपा नेता चंदन पांडे, पंकज तिवारी, महिला मोर्चा अध्यक्ष रेखा देवी, युवा मोर्चा अध्यक्ष अंकित पांडे मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी