रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच आज मनेगा स्वतंत्रता दिवस समारोह, तैयारी पूरी

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 14 Aug 2018 06:05 PM (IST) Updated:Tue, 14 Aug 2018 06:05 PM (IST)
रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच आज मनेगा स्वतंत्रता दिवस समारोह, तैयारी पूरी
रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच आज मनेगा स्वतंत्रता दिवस समारोह, तैयारी पूरी

भोजपुर । स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस को लेकर रमना मैदान को सजाया गया है। मुख्य कार्यक्रम को लेकर भव्य पंडाल बनाया गया है। जिसमें बैठने के लिए कुर्सी की व्यवस्था की गई है। इस बाबत जिलाधिकारी संजीव कुमार ने स्वतंत्रता दिवस समारोह के सफल एवं सुव्यवस्थित आयोजन हेतु प्रशासनिक अधिकारियों को अलग अलग जिम्मेंदारी सौंपी गई है। जिलाधिकारी ने बताया कि मुख्य राजकीय समारोह हर साल की भांति स्थानीय रमना मैदान में होगा, जहां राष्ट्रीय तिरंगा फहराया जायेगा। इस दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के सफल संचालन हेतु राष्ट्रगान, पंडाल, साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, लाउडस्पीकर, बैरिके¨डग, आमंत्रण-पत्र, सांस्कृतिक कार्यक्रम, झांकी, फैंसी मैच से संबंधित तैयारियों की गहन समीक्षा की गई तथा संबंधित अधिकारियों को जिम्मेंदारियां भी सौंपी गई। उनके कार्य दायित्व का निर्धारण किया गया एवं ससमय कार्य पूरा करने का निर्देश भी दिया गया। इस मौके पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले डॉक्टर, शिक्षक, कर्मी एवं अधिकारियों को पुरस्कृत भी किया जायेगा। इसकी जवाबदेही जिला परिवहन पदाधिकारी एवं जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी को दी गई है। शहर में साफ-सफाई कराने का निर्देश नगर आयुक्त को दिया गया है। वहीं स्वतंत्रता दिवस की संध्या में स्थानीय नागरी प्रचारिणी सभागार में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इसके लिए अपर समाहत्र्ता की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन कर सफल आयोजन का दायित्व सौंपा गया है। स्वाधीनता दिवस के अवसर पर प्रशासन एकादश एवं नागरिक एकादश के बीच फैंसी मैच का आयेाजन भी किया जाएगा। वहीं आयोजन से पहले विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं, पुलिस बल के जवानों तथा एनसीसी कैडेटों ने स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान होने वाले परेड का भी जमकर रिहर्सल किया। समारोह के दौरान सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था के बीच मुख्य आयोजन स्थल रमना मैदान में नगर निगम द्वारा पेयजल की भी व्यवस्था की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी मौके पर मौजूद रहेंगी।

-------------------------------

झंडोतोलन कार्यक्रम की समय सारिणी:

स्थान समय

समाहत्र्ता निवास 08:30 बजे पूर्वाह्न

वीकेएसयू के कुलपति आवास 8. 30 बजे पूर्वाह्न

वीकेएसयू परिसर 9:30 बजे पूर्वाह्न

रमना मैदान 09:00 बजे पूर्वाह्न

समाहरणालय 10:00 बजे पूर्वाह्न

पुलिस अधीक्षक कार्यालय 10:15 बजे पूर्वाह्न

जिला परिषद 10:30 बजे पूर्वाह्न

आरा नगर निगम 10:40 बजे पूर्वाह्न

गृह रक्षा वाहिनी कार्यालय 10:50 बजे पूर्वाह्न

एम.एम.पी. 11:05 बजे पूर्वाह्न

अनुमंडल कार्यालय सदर 11:15 बजे पूर्वाह्न

न्यू पुलिस लाईन 11:30 बजे पूर्वाह्न

वीकेएसयू छात्रसंघ भवन 10. 30 बजे पूर्वाह्न

वीकेएसयू के न्यू कैंपस 11.00 बजे पूर्वाह्न

-------------------------------------------

स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की सूची:

- झंडोतोलन

- उत्कृष्ट कार्यों के लिए पुरस्कार

- सांस्कृतिक झांकी

- रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम

- प्रशासन एवं पब्लिक के बीच फैंसी मैच

-------------------------------

आयोजन की सफलता को पदाधिकारियों को सौंपी गई जिम्मेदारी:

जिम्मेवार पदाधिकारी संबंधित कार्य

जिला परिवहन पदाधिकारी

एवं जन संपर्क पदाधिकारी पुरस्कार वितरण की तैयारी नगर आयुक्त शहर की साफ-सफाई

अपर समाहर्ता रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम

chat bot
आपका साथी