स्वामी विवेकानंद की पुण्यतिथि पर समारोह आयोजित

भोजपुर । स्वामी विवेकानंद की 114वीं पुण्यतिथि पर लोक चेतना मंच, आरा द्वारा एक समारोह स्थानीय

By Edited By: Publish:Tue, 05 Jul 2016 05:07 PM (IST) Updated:Tue, 05 Jul 2016 05:07 PM (IST)
स्वामी विवेकानंद की पुण्यतिथि पर समारोह आयोजित

भोजपुर । स्वामी विवेकानंद की 114वीं पुण्यतिथि पर लोक चेतना मंच, आरा द्वारा एक समारोह स्थानीय मदन जी का हाता में आयोजित किया गया। स्वामी जी के चित्र पर आगत अतिथियों एवं आयोजकों द्वारा माल्यार्पण से कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए श्कि्षाविद् प्रो. बलिराज ठाकुर ने स्वामी जी को वर्तमान भारत का अग्रदूत कहा और उनके भेदभाव से मुक्त वर्गविहीन समाज की स्थापना के सोच को प्रेरणास्रोत बताया। उन्होंने मौजूदा वक्त के जातीय गोलबंदी को खत्म करने की जरूरत पर बल देते हुए स्वामी जी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि कहा। अध्यक्षीय मंच से वक्ता डा. नंदजी दुबे ने कहा कि स्वामी ने वीरता, बलिदान एवं निर्भयता की शिक्षा दी। मंच से दूसरे वक्ता डा. गदाधर सिंह ने कहा कि स्वामी जी के अनवरत भारत को विश्व के मानचित्र पर दोबारा उन्नत करने के संकल्प को दुहराया। समारोह के दूसरे सत्र में ढाका के आतंकी हमले में मारी गई तारिषी जैन की स्मृति में दो मिनट मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। संचालन शिवदास सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन डा. दिवाकर पांडेय ने किया। अन्य शामिल वक्ताओं में डा. विजय शंकर, डा. आनंद बिहारी मिश्र, शशिकांत तिवारी, परमात्मा मिश्र, संजय दुबे एवं प्रो. कुर्बान खां आदि थे।

chat bot
आपका साथी