निबंधन कार्यालय में नहीं दिखा गाइडलाइन का बंधन

आरा। जिला भूमि निबंधन कार्यालय में कोविड गाइडलाइन के नियमों का पालन नहीं हो रहा है। शुक्रवार को जबदैनिक जागरणने अपने ऑन द स्पॉट अभियान के तहत निबंधन कार्यालय की पड़ताल की तो ²श्य हतप्रभ करने वाला था।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 11:45 PM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 11:45 PM (IST)
निबंधन कार्यालय में नहीं दिखा गाइडलाइन का बंधन
निबंधन कार्यालय में नहीं दिखा गाइडलाइन का बंधन

आरा। जिला भूमि निबंधन कार्यालय में कोविड गाइडलाइन के नियमों का पालन नहीं हो रहा है। शुक्रवार को जब'दैनिक जागरण'ने अपने ऑन द स्पॉट अभियान के तहत निबंधन कार्यालय की पड़ताल की तो ²श्य हतप्रभ करने वाला था। शारीरिक दूरी का पालन नहीं हो रहा था। अधिकांश के चेहरे पर मास्क नहीं था। प्रशासन भी कोविड गाइडलान के नियमों को पालन कराने को लेकर लापरवाह नजर आ रहा था। यह सिलसिला सुबह दस बजे से लेकर दोपहर एक बजे तक देखने को मिला। कोरोना के बढ़ते संक्रमण से बचने के बदले अधिकांश लोग जमीन की खरीद-बिक्री करने में मशगूल नजर आए। गौरतलब हो कि सरकार ने कार्यालयों से लेकर सार्वजनिक जगहों पर कोविड का विस्तार रोकने के लिए गाइडलाइन जारी किए है।

--

फोटो फाइल

16 आरा 3

--

²श्य -1

अधिकांश के चेहरे पर नहीं था मास्क

जिला भूमि निबंधन कार्यालय स्थित दस्तावेज नवीसों का स्थल। समय करीब पूर्वाह्न 11 बजे। दस्तावेज तैयार कराने को लेकर करीब 20 से अधिक लोगों की भीड़ एक ही जगह पर लगी थी। कोई जमीन पर बिछाई गई दरी पर बैठा था तो कोई कुर्सी पर। लेकिन, कोविड गाइडलाइन के नियमों का साफ पालन नहीं हो रहा था। अधिकांश के चेहरे पर मास्क नहीं था। सभी जमीन की खरीद-बिक्री में मशगूल नजर आ रहे थे। क्या महिला और क्या पुरूष। सभी की कमोबेश यही स्थिति थी। अपने बेटे को लेकर निबंधन कार्यालय आई एक महिला के चेहरे पर भी ना तो मास्क था और ना ही बच्चे के ही चेहरे पर। कोविड के प्रति यह लापरवाही जिदगी पर भारी पड़ सकती है।

--

फोटो फाइल

16 आरा 4

--

²श्य -2

-

दो गज की दूरी का नहीं हो रहा था पालन, चेहरे के बदले हाथ में था मास्क

जिला भूमि निबंधन कार्यालय। समय करीब पूर्वाह्न 11:20 बजे। कार्यालय के ठीक प्रवेश द्वार के बाहर जमीन की खरीद-बिक्री करने आने वालों के लिए कुर्सियां लगी थीं। करीब 15 से अधिक लोग बैठे हुए थे। लेकिन, दो गज की दूरी का पालन साफ नहीं हो रहा था। कुर्सी पर बैठा एक युवक चेहरे के बदले हाथ में मास्क लेकर नजर आ रहा था। कोविड गाइडलाइन के नियमों का साफ पालन नहीं हो रहा था। अधिकांश के चेहरे पर मास्क नहीं था। सभी जमीन की खरीद-बिक्री में व्यस्त नजर आ रहे थे। क्या महिला और क्या पुरूष सभी की कमोबेश यही स्थिति थी। कोविड के प्रति यह लापरवाही संक्रमण को और बढ़ाने में मददगार साबित हो सकता है। बावजूद लोग सचेत नजर नहीं आ रहे है।

--

फोटो फाइल

16 आरा 5

--

²श्य -3

--

निबंधन काउंटर पर नहीं दिखा शारीरिक दूरी का पालन

जिला भूमि निबंधन कार्यालय स्थित निबंधन काउंटर। समय करीब पूर्वाह्न 11:30 बजे। कार्यालय के ठीक सामने बाहर में काउंटर खुला था। करीब 10 -12 लोग काउंटर के पास खड़े नजर आए। लेकिन, शारीरिक दूरी का पालन साफ नजर नहीं आ रहा था। सभी जमीन की खरीद-बिक्री करने में व्यस्त थे। कोविड से अधिक जमीन खरीद-बिक्री को लेकर चितित नजर आ रहे थे। कोविड गाइडलाइन के नियमों की साफ अनदेखी हो रही थी। अधिकांश के चेहरे पर मास्क के बदले गमछा और रूमाल नजर आ रहा था। क्या महिला और क्या पुरूष सभी की कमोबेश यहीं स्थिति थी। कोविड गाइडलाइन के प्रति यह लापरवाही संक्रमण को और बढ़ाने का संकेत दे रहा था। बावजूद विभाग से जुड़े कर्मी भी गाइडलाइन का पालन कराने को लेकर लापरवाह नजर आ रहे थे।

chat bot
आपका साथी