गड़हनी में बीज अनुदान की राशि को ले भटक रहे किसान

केंद्र व राज्य सरकार किसानों की माली हालत सुधारने व फसलों के उत्पादन बढ़ाने को लेकर कई योजनाएं चला रखी है ताकि फसलों की उत्पादकता एवं उत्पादन बढ़ाया जा सके।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 11 Jan 2019 05:33 PM (IST) Updated:Fri, 11 Jan 2019 05:33 PM (IST)
गड़हनी में बीज अनुदान की 
राशि को ले भटक रहे किसान
गड़हनी में बीज अनुदान की राशि को ले भटक रहे किसान

आरा। केंद्र व राज्य सरकार किसानों की माली हालत सुधारने व फसलों के उत्पादन बढ़ाने को लेकर कई योजनाएं चला रखी है ताकि फसलों की उत्पादकता एवं उत्पादन बढ़ाया जा सके। मगर किसान सरकारी बीज खरीद लेने के बाद भी एक साल से अनुदान की राशि को लेकर प्रखंड कृषि कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं। परंतु अब तक इनकी सुधी किसी ने नहीं ली। अपनी पीड़ा को बताते हुए कुरकुरी पंचायत के पिपरा गांव निवासी किसान पवन कुमार ¨सह ने बताया दिसंबर 17 में खरपतवार नाशक वर्मी कंपोस्ट खाद हेतु 32 सौ रुपये का सामान खरीदा जिस पर फूल सब्सिडी था विभाग द्वारा बताया गया कि समान अपने पैसा से खरीदना है और राशि खाता में चला जाएगा परंतु इसका अनुदान अब तक नहीं मिला। किसान सुनील कुमार ¨सह, राजेश कुमार ¨सह, हरिओम कुमार, रघुराज ¨सह, हरेराम ¨सह सहित कई किसानों ने अपना बीज अनुदान नहीं मिलने का दुखड़ा सुनाया तथा कहा कि प्रखंड कृषि कार्यालय में अनुदान की राशि के लिए चक्कर लगाते-लगाते थक गए। इस मामले में अधिकारी व कर्मचारी तरह-तरह की बात कहकर टरका दे रहे हैं। जबकि किसान चौपाल कार्यक्रम के तहत बताया गया था कि सरकार जैविक खेती प्रोत्साहन योजना, बीज विस्तार, बीज ग्राम, अनुदान पर बीज वितरण सहित योजनाओं पर सब्सिडी देती है। जिला पदाधिकारी भोजपुर से किसानों के अनुदान को दिलाने की मांग की है। प्रखंड कृषि समन्वयक सत्येंद्र कुमार ¨सह ने बताया की किसानों के अनुदान संबंधी बिल और भाऊचर को जिला में भेजा गया है, जल्द ही उनके खाते में राशि चली जाएगी।

chat bot
आपका साथी