जीवन में सफलता के लिए शिक्षकों का करें सम्मान

पार्टी जिलाध्यक्ष डॉ. प्रेमरंजन चतुर्वेदी ने कहा कि किसी भी संगठन की रीढ़ पार्टी के कार्यकर्ता होते हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 12 Mar 2020 06:20 PM (IST) Updated:Thu, 12 Mar 2020 06:33 PM (IST)
जीवन में सफलता के लिए शिक्षकों का करें सम्मान
जीवन में सफलता के लिए शिक्षकों का करें सम्मान

जागरण संवाददाता, आरा : जॉ पाल्स हाई स्कूल के प्राचार्य शंभु नाथ मिश्र और म्यूजिक एण्ड आर्ट प्वाइंट के निदेशक वेद प्रकाश सागर को डॉक्टरेट की मानद उपाधि मिलने पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन प्रसिद्ध हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. कुमार जीतेन्द्र और डॉ. वीणा सिंह ने किया था। इस अवसर पर डॉ. कुमार जीतेन्द्र ने अपने पिताजी की दी गई सीख को उद्दीत करते हुए कहा कि उनका कहना था कि यदि जीवन में सफल होना है तो शिक्षकों का सम्मान जरूर करें। मुख्य वक्ता प्रो. रणविजय कुमार ने कहा कि शिक्षा और चिकित्सा की व्यवस्था जहां दुरुस्त होती है, वहां के विकास की गति को कोई नहीं रोक सकता। जा पॉल्स हाई स्कूल की निदेशिका डॉ. मधु सिन्हा ने कहा कि डॉ. एस. राधाकृष्णन टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन इंडिया के अनुमोदन पर यूनिवर्सिटी ऑफ सेंट्रल अमेरिका द्वारा इन दोनों शिक्षकों को डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की गई है। इससे भोजपुर को गौरवान्वित होने का अवसर मिला है। मंच संचालन ओपी कश्यप ने किया। कार्यक्रम में डॉ. संजीव पाण्डेय, डॉ. निलिमा पाण्डेय, डॉ. नवीन सिंह, प्रदीप कुमार सिन्हा, पुनपुन सिंह, सतेंद्र सिंह, डॉ. प्रबोध कुमार मिश्र, प्रो. दिनेश चंद्र उपाध्याय, प्रो. कुंदन सिंह, राज किशोर पाठक, केदारनाथ सिंह, नाथूराम, संजय देशमुख, दीपक जैन, अजय श्रीवास्तव, आदित्य गिरी आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी