डीएम व एसपी ने विधि व्यवस्था का लिया जायजा

डीएम संजीव कुमार एवं एसपी आदित्य कुमार ने दुर्गापूजा के दौरान मां का पट खुलने के बाद जायजा लिया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Oct 2018 04:22 PM (IST) Updated:Wed, 17 Oct 2018 04:22 PM (IST)
डीएम व एसपी ने विधि व्यवस्था का लिया जायजा
डीएम व एसपी ने विधि व्यवस्था का लिया जायजा

आरा। डीएम संजीव कुमार एवं एसपी आदित्य कुमार ने दुर्गापूजा के दौरान मां का पट खुलने के बाद मंगलवार की रात शहर के लगभग सभी पूजा पंडालों में घुमकर विधि व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही लोगों को शांति और सद्भाव के साथ त्योहार मनाने की अपील की। इस दौरान पदाधिकारी द्वय ने पूजा पंडालों में बज रहे घ्वनि विस्तारक यंत्रों का भी जायजा लिया और कहा कि हाई कोर्ट के आदेश पर डीजे बजाने पर पूर्णत: रोक लगा दी गई है। जबकि 80 डेसिबल से अधिक ध्वनि विस्तार भी रोक है। पदाधिकारी द्वय के नगर भ्रमण के दौरान 30 शरारती व उपद्रवी तत्वों की पहचान की गई है, जिनपर कड़ी कार्रवाई करने का आदेश डीएम ने दिया है।

उन्होंने कहा कि दुर्गापूजा के अवसर पर हर हाल में कानून व्यवस्था कायम रखी जाएगी। सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने वाले, सामाजिक विद्वेष पैदा करने वाले तथा अफवाह फैलाने वाले असामाजिक एवं उपद्रवी तत्वों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। भ्रमण के दौरान उप विकास आयुक्त शशांक शुभंकर, अपर समाहर्ता सुरेंद्र प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी सदर अरुण प्रकाश, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पंकज कुमार सहित कई प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।

-------------------

विधि व्यवस्था की शिकायत व सूचना हेतु करें सम्पर्क

पदाधिकारी फोन नंबर

अपर समाहर्ता 9473191233

अनुमंडल पदाधिकारी, आरा 9473191235

जिला नियंत्रण कक्ष 06182 248701 तथा 06182 248702।

chat bot
आपका साथी