लेह में तैनात जवान का शव पहुंचते ही गमगीन हुआ माहौल

जम्मू-कश्मीर के लेह-लद्दाख में ड्यूटी के दौरान मरे आर्मी जवान मनीष सिंह का शव गुरुवार को पैतृक गांव बड़हरा प्रखंड के कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र अन्तर्गत दुर्गटोला पहुंचते ही पूरे गांव का माहौल गमगीन हो उठा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 19 Nov 2020 06:54 PM (IST) Updated:Thu, 19 Nov 2020 06:54 PM (IST)
लेह में तैनात जवान का शव पहुंचते ही गमगीन हुआ माहौल
लेह में तैनात जवान का शव पहुंचते ही गमगीन हुआ माहौल

भोजपुर । जम्मू-कश्मीर के लेह-लद्दाख में ड्यूटी के दौरान मरे आर्मी जवान मनीष सिंह का शव गुरुवार को पैतृक गांव बड़हरा प्रखंड के कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र अन्तर्गत दुर्गटोला पहुंचते ही पूरे गांव का माहौल गमगीन हो उठा। अपने सपूत की एक झलक पाने के लिए गांव के ग्रामीण उमड़े पड़ा। स्वजनों का रो- रोकर बुरा हाल था । आस पड़ोस के लोग ढांढस बंधाने में लगे थे। शव का अंतिम संस्कार सिन्हा स्थित गंगा नदी के घाट पर सम्मान के साथ किया गया । इस दौरान आरा के सदर एसडीएम वैभव श्रीवास्तव समेत कई अफसरों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। बिहार पुलिस बल के जवानों द्वारा सलामी दी गई । मृत जवान को मुखाग्नि बड़े भाई आर्मी जवान राकेश सिंह ने दी । इस दौरान शव यात्रा में शामिल। लोगों की आंखें नम हो गई थीं ।

------

चार दिन बाद पहुंचा सेना के जवान का शव

बता दें कि बड़हरा के दुर्ग टोला गांव निवासी सेवानिवृत्त आर्मी जवान सत्येन्द्र सिंह का पुत्र आर्मी मनीष सिंह जम्मू -कश्मीर के लेह में 153 जी एच बटालियन में तैनात था। दीपावली यानी 14 नवम्बर की रात में डयूटी करने के दौरान खुदकुशी कर ली थी । इस घटना की खबर सुनते ही मृतक के पिता एवं भाई लेह पहुंच गए थे। जेसीओ वीके राय की निगरानी में शव को गुरुवार की सुबह पैतृक गांव दुर्गटोला लाया गया । गांव के ग्रामीण चार दिनों से शव आने की प्रतीक्षा कर रहे थे।

-----

बेटे का शव देख बिलख पड़ी मां

इधर, मां रमावती देवी व बहन संगीता देवी एवं अविवाहिता बहन नेहा कुमारी का रो- रोकर बुरा हाल था ।  मृत जवान को मनीष दो भाइयों में छोटा था। तीन बहन हैं। जिसमें एक बहन जुली देवी की बीमारी के कारण निधन करीब तीन माह पहले ही हो गया था । मनीष सिंह वर्ष 2014 में लखनऊ के आर्मी सेंटर में भर्ती हुआ था ।

----

दो साल पहले हुई थी शादी

बड़हरा के दुर्गटोला निवासी सत्येन्द्र सिंह के छोटे पुत्र मनीष की शादी वर्ष

2018 में बड़हरा प्रखंड अंतर्गत जोकहरी गांव निवासी रामायण सिंह की पुत्री वंदना सिंह से शादी हुई थी । हालांकि, दांपत्य जीवन के दौरान कोई संतान नहीं हुआ था। शव यात्रा में प्रखंड विकास पदाधिकारी सुशील कुमार, अंचलाधिकारी राम वर्ण राम, कृष्णगढ़ थाना प्रभारी विजय कुमार पाण्डेय, बड़हरा थानाध्यक्ष अवधेश कुमार, मुखिया दुर्गेश चौरसिया, पैक्स अध्यक्ष पिटू प्रसाद, देवानन्द उपाध्याय, समाजसेवी जितेंद्र तिवारी सहित सैकड़ों लोग शामिल थे । 

chat bot
आपका साथी