Crime in Ara: आरा में अपराधियों का दुस्साहस, लूटपाट के दौरान फायरिंग, दो घायल, भीड़ ने एक अपराधी को पकड़कर धुना

Crime in Ara भोजपुर जिले के आरा टाउन थाना क्षेत्र के बेगमपुर बांध के समीप शुक्रवार की रात लूटपाट के दौरान बेखौफ अपराधियों ने दो युवकों को गोली मार दी। फायरिंग में छर्रा लगने से दोनों युवक घायल हो गए।

By Amit AlokEdited By: Publish:Sat, 14 Nov 2020 08:58 AM (IST) Updated:Sat, 14 Nov 2020 08:58 AM (IST)
Crime in Ara: आरा में अपराधियों का दुस्साहस, लूटपाट के दौरान फायरिंग, दो घायल, भीड़ ने एक अपराधी को  पकड़कर धुना
भीड़ की पिटाई से घायल अपराधी का अस्पताल में चल रहा इलाज। जागरण आर्काइव।

आरा, जेएनएन। भोजपुर जिले के आरा टाउन थाना क्षेत्र के बेगमपुर बांध के समीप शुक्रवार की रात लूटपाट के दौरान  बेखौफ अपराधियों ने दो युवकों को गोली मार दी। फायरिंग में छर्रा लगने से दोनों युवक घायल हो गए। बाद में बेगमपुर मोहल्ले वासियों ने खदेड़ कर एक संदिग्ध बदमाश को बाइक समेत धर दबोचा तथा उसकी जमकर धुनाई कर दी। मौके पर पह़ुंची पुलिस ने पकड़े गए संदिग्ध को भीड़ के चंगुल से छुड़ाया। पिटाई से घायल संदिग्ध बदमाश शंकर यादव आरा टाउन थाना के रमगढ़िया का निवासी हैं। इलाज के लिए सदर अस्पताल,आरा में भर्ती कराया गया है। सिर में गंभीर चोटें आई है। वारदात के बाद आसपास के इलाके में काफी देर अफरातफरी मची रही।

बांध की ओर गए थे तभी पिस्तौल भिड़ाकर शुरू कर दी लूटपाट

 बताया जाता है कि बेगमपुर मोहल्ला के दो युवक मनोज यादव व शिवशंकर यादव शुक्रवार की रात बेगमपुर बांध की ओर शौच के लिए गए थे। इसी दौरान दो अलग-अलग बाइक पर आए छह बदमाशों ने पिस्टल भिड़ाकर लूटपाट शुरू कर दी। दोनों से मोबाइल छीन लिया। इस दौरान विरोध करने पर अपराधियों ने फायरिंग कर दी। जिसमें छर्रा लगने से मनोज व शिवशंकर घायल हो गए। बाद में जब घायलों ने हो-हल्ला मचाया तो 

 मोहल्ले के लोगों ने खदेड़ कर एक को धर दबोचा और उसकी जमकर धुनाई कर दी। बाद में दारोगा रहमतुल्लाह के नेतृत्व में मौके पर पहुंची पुलिस ने पकड़े गए बदमाश को भीड़ के चंगुल से छुड़ाया। इलाज के लिए सदर अस्पताल, आरा लाया।

इंस्पेक्टर समेत कई पदाधिकारी पहुंचे

इधर, बेगमपुर इलाके में लूटपाट व फायरिंग की सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र कुमार समेत कई पदाधिकारी वहां पहुंच गए। पुलिस ने घायलों के अलावा पकड़े गए संदिग्ध से भी पूछताछ की। हालांकि, पकड़े गए संदिग्ध का कहना है कि मोबाइल छीनने में वह नहीं था।रास्ते से गुजर रहा था तो भीड़ ने उसे धर दबोचा तथा चोर बताकर पिटाई कर दी। जबकि, घायलों के अनुसार पकड़ा गया बदमाश अपने साथियों के साथ बाइक से भागने की कोशिश कर रहा था लेकिन, बाइक दुर्घटनाग्रस्त होने के चलते पकड़ा गया।उसके साथी भाग निकले।

chat bot
आपका साथी