सखुआ में विकास योजनाओं को देखेंगे मुख्यमंत्री

भोजपुर । 30 जनवरी को निश्चय यात्रा पर भोजपुर पहुंच रहे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विकास योजनाओं को देखने जिला मुख्यालय से सटे सखुआ गांव जाएंगे। उदवंतनगर प्रखंड के कुसुम्हा पंचायत के इस गांव में मुख्यमंत्री के सात निश्चय में शामिल सभी योजनाएं धरातल पर दिख रही हैं।

By Edited By: Publish:Tue, 24 Jan 2017 08:29 PM (IST) Updated:Tue, 24 Jan 2017 08:29 PM (IST)
सखुआ में विकास योजनाओं को देखेंगे मुख्यमंत्री
सखुआ में विकास योजनाओं को देखेंगे मुख्यमंत्री

भोजपुर । 30 जनवरी को निश्चय यात्रा पर भोजपुर पहुंच रहे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विकास योजनाओं को देखने जिला मुख्यालय से सटे सखुआ गांव जाएंगे। उदवंतनगर प्रखंड के कुसुम्हा पंचायत के इस गांव में मुख्यमंत्री के सात निश्चय में शामिल सभी योजनाएं धरातल पर दिख रही हैं। अलबत्ता गांव की हर गलियां पीसीसी से चकाचक दिख रही हैं। सभी नालियां भी अपने अतीत को भूल नए रूप में लोगों को सात निश्चय के वजूद को बतला रही है। बिजली की दूधिया रोशनी में रात में गालियां, चौमुखे व गांव के चबूतरे अब जगमग हो रहे हैं। कभी शाम ढलते घरों में दुबक जाने वाले बच्चे अब पक्की गलियों में चहकते व खेलते नजर आ रहे हैं। खूबसूरत पार्क यहां से होकर गुजरने वाले लोगों को बरबस ही अपनी ओर खींचता है। कुआं व चापाकल का दूषित पानी पीने के आदि बन चुके लोगों को अब घर-घर नल का शुद्ध जल मिल रहा है। प्रखंड का यह सखुआ ने गांव विकास की नई इबारत लिख दी है। जिसकी हर जुबां व चौक-चौराहे पर चर्चा हो रही है। 15 हजार से ज्यादा की आबादी वाले इस पंचायत में कुल 11 वार्ड शामिल है। यादव बाहुल्य इस पंचायत में पांच गांव व तीन टोले शामिल हैं।

---

पंचायत में शामिल हैं ये गांव:

सखुआ, कुसुम्हा, नेमा, सेवगार व सूडनी

---

पंचायत की चौहदी :

पूरब बेलाउर

उत्तर पियनिया

दक्षिण कसाप

पश्चिम उदवंतनगर

chat bot
आपका साथी