मुखिया व पंचायत सचिव से मांगा स्पष्टीकरण

पीरो प्रखंड के बराव व अकरूआ पंचायत में मुख्यमंत्री सात निश्चय कार्यक्रम के तहत हर घर नल का जल योजना के क्रियान्वयन में बरती गई अनियमितता की मिली शिकायत के आलोक में प्रखंड विकास पदाधिकारी सुशील कुमार द्वारा योजनाओं का स्थल निरीक्षण किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Oct 2018 06:10 PM (IST) Updated:Sat, 27 Oct 2018 06:10 PM (IST)
मुखिया व पंचायत सचिव
 से मांगा स्पष्टीकरण
मुखिया व पंचायत सचिव से मांगा स्पष्टीकरण

आरा। पीरो प्रखंड के बराव व अकरूआ पंचायत में मुख्यमंत्री सात निश्चय कार्यक्रम के तहत हर घर नल का जल योजना के क्रियान्वयन में बरती गई अनियमितता की मिली शिकायत के आलोक में प्रखंड विकास पदाधिकारी सुशील कुमार द्वारा योजनाओं का स्थल निरीक्षण किया गया। बराव में नल जल योजना की जांच के क्रम में पाया गया कि यहां लगाया गया पाइप मानक के अनुरूप नहीं है। साथ हीं छह फीट गहराई की जगह महज तीन फीट गहराई में पाइप बिछाया गया है। दूसरी ओर अकरूआ पंचायत में नली गली निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का उपयोग करने व बेतरतीब ढंग से नाली का निर्माण करा देने की बात जांच के दौरान सामने आई। बीडीओ के अनुसार, यहां बनी नाली का लेबल काफी ऊंचा होने के कारण जल निकासी संभव नहीं है। ऐसे में बनाई गई नाली किसी काम की नहीं है। उक्त दोनों पंचायतों में पकड़ी गयी अनियमितता को लेकर बीडीओ ने दोनों पंचायतों के मुखिया, पंचायत सचिव व संबंधित संवेदक को नोटिस जारी कर कारणपृच्छा की है।

chat bot
आपका साथी