यूपी के बलिया से नाव से शिवपुर घाट पहुंची झांकी

शौर्य के 160वें विजयोत्सव को लेकर स्वतंत्रता संग्राम के महानायक वीर कुंवर ¨सह।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 Apr 2018 12:13 AM (IST) Updated:Tue, 24 Apr 2018 12:13 AM (IST)
यूपी के बलिया से नाव से शिवपुर घाट पहुंची झांकी
यूपी के बलिया से नाव से शिवपुर घाट पहुंची झांकी

भोजपुर। शौर्य के 160वें विजयोत्सव को लेकर स्वतंत्रता संग्राम के महानायक वीर कुंवर ¨सह की झांकी बलिया से शिवपुर घाट पहुंची। उसके बाद शिवपुर घाट से रथ से शोभा यात्रा निकली। ढोल-नगाड़ो व गाजे-बाजे के साथ निकाली गई झांकी लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र थी। साथ ही पारंपरिक तरीके से ¨सगा बजाकर शोभायात्रा निकाली गई। पुरातन संस्कृति के अनुसार ¨सगा शुभ का सूचक माना जाता था। शोभा यात्रा का मुख्य आकर्षण वीर कुंवर ¨सह का वेश धारण किए व्यक्ति व उनके सैनिक थे। जो सैनिक की वेशभूषा में हाथों में तलवार और ढाल लिए हुए थे। इसके साथ ही बाबू साहब की सेना के सैनिक भी सैनिकों के वेषभूषा में उनके साथ चल रहे थे। पुरुषोतमपुर स्थित वीर कुंवर ¨सह स्मारक पर सैकड़ों की संख्या में जनप्रतिनिधियों एवं स्थानीय लोगों ने शोभायात्रा का स्वागत किया। शोभायात्रा का उद्घाटन कला एवं संस्कृति मंत्री युवा विभाग कृष्ण कुमार ऋषि द्वारा किया गया। जबकि शोभायात्रा को झंडी दिखाकर मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि, एसडीएम जगदीशपुर कुमार पंकज, जिप सदस्य अशोक राम, भाजपा नेता सह झारखंड के प्रभारी मनोज कुमार ¨सह, प्रमोद ओझा, आत्मा अध्यक्ष धनेश्वर राय, सीओ स्वेताभ वर्मा, बीडीओ प्रशांत कुमार, प्रमुख प्रतिनिधि सुनील साह ने किया। वही करजा ग्राम कचहरी पर भोजपुर जिला कर्मचारी संघ द्वारा शोभायात्रा का भव्य स्वागत संजय ¨सह के नेतृत्व में किया गया। शोभायात्रा में शामिल लोगों पर जगह-जगह पुष्प बारिश की गयी।

------------------

कड़ी सुरक्षा के साथ निकली बाबू साहब की शोभायात्रा : बाबू कुंवर ¨सह विजयोत्सव के अवसर पर सोमवार की सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच शोभायात्रा निकली। शोभायात्रा के दौरान शिवपुर घाट से उमरावगंज तक चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रही। वहीं शोभा यात्रा के साथ चलने के लिए भी तीन टीम बनाई गयी थी। एक टीम यात्रा के आगे, दूसरी बीच में तीसरी पीछे चल रही थी।

chat bot
आपका साथी