भोजपुर से अपहृत विवाहिता हरियाणा से बरामद

जिला अंतर्गत मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एक गांव से 15 नवंबर को अपहृत हुई एक विवाहिता बरामद ।

By Edited By: Publish:Fri, 09 Dec 2016 03:10 AM (IST) Updated:Fri, 09 Dec 2016 03:10 AM (IST)
भोजपुर से अपहृत विवाहिता हरियाणा से बरामद

भोजपुर । जिला अंतर्गत मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एक गांव से 15 नवंबर को अपहृत हुई एक विवाहिता को भोजपुर पुलिस ने बुधवार की रात हरियाणा से बरामद कर लिया। उक्त महिला सिलाई सीखने जाने की बात कह कर घर से निकली थी। काफी देर तक उसके घर वापस नहीं लौटने पर उसके परिजनों ने पड़ोस के गांव में रहने वाले शैलेश नामक एक युवक के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कराया था। उसी समय से मुफस्सिल थाना पुलिस दोनों की खोज में लग गई थी और अंतत: उनके हरियाणा में होने की जानकारी मिलने पर पुलिस की एक टीम को हरियाणा रवाना किया गया, जिसने बुधवार की रात में विवाहिता को हरियाणा से बरामद कर लिया। जबकि आरोपी मौके से फरार होने में सफल हो गया। गुरूवार को उक्त महिला का धारा 164 के तहत कोर्ट में बयान दर्ज कराया गया। साथ ही सदर अस्पताल में उसका मेडिकल टेस्ट भी कराया गया। जानकारी के अनुसार महिला की शादी विगत 4 मार्च को हुई थी,पर गौना नहीं होने के कारण वह अपने मायके में ही रह रही थी। इसी बीच पड़ोस के गांव में रहने वाला एक युवक उसे हरियाणा लेकर भाग गया था, जहां से भोजपुर पुलिस ने बुधवार की रात में उसे बरामद किया। इस संबंध में मुफस्सिल थानाध्यक्ष अरूण कुमार गुप्ता ने बताया कि विवाहिता को हरियाणा से बरामद किया गया है। साथ ही उसका बयान कोर्ट में दर्ज कराने के बाद सदर अस्पताल में मेडिकल टेस्ट भी कराया गया।

chat bot
आपका साथी