कमजोर तबके के मतदाताओं के बीच ईवीएम व वीवीपैट का प्रशिक्षण शुरू

सामाजिक एवं आर्थिक रूप से कमजोर व कम मतदाता वाले टोले को टारगेट कर तीसरे चरण का मतदाता जागरुकता अभियान जिले भर में शुरू किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 Apr 2019 11:40 PM (IST) Updated:Mon, 22 Apr 2019 06:29 AM (IST)
कमजोर तबके के मतदाताओं के बीच  
ईवीएम व वीवीपैट का प्रशिक्षण शुरू
कमजोर तबके के मतदाताओं के बीच ईवीएम व वीवीपैट का प्रशिक्षण शुरू

आरा। सामाजिक एवं आर्थिक रूप से कमजोर व कम मतदाता वाले टोले को टारगेट कर तीसरे चरण का मतदाता जागरुकता अभियान जिले भर में शुरू किया गया है। वैसे टोलों में मतदाताओं को ईवीएम व वीवीपैट का प्रशिक्षण का कार्यक्रम दिया जा रहा है। यह अभियान जिलाधिकारी के आदेश पर शुरू किया गया है। जिलाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को अपने स्तर से प्रचार वाहन एवं मास्टर ट्रेनर के माध्यम से मतदाताओं के लिए ईवीएम व वीवीपैट का हैंड्स ऑन ट्रेनिग की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। 19 अप्रैल से पंचायतों में मतदाताओं को ईवीएम व वीवीपैट का प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया है। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी से प्रखंड वार सामाजिक एवं आर्थिक रूप से कमजोर क्षेत्रों का रिपोर्ट प्राप्त कर प्रशिक्षण शुरू किया गया है। प्रत्येक दिन संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा कार्यक्रम की समाप्ति के उपरांत स्वीप कोषांग में इसका प्रतिवेदन उपलब्ध कराना है तथा स्वीप व्हाट्सएप ग्रुप पर फोटो अपलोड करना है। कार्यक्रम के सफल एवं सुचारु संपादन हेतु प्रत्येक प्रखंड के लिए मास्टर ट्रेनर एवं पंचायत स्तरीय नोडल पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। ताकि अधिक से अधिक मतदाताओं को ईवीएम व वीवीपैट का प्रशिक्षण देकर उन्हें जागरुक एवं प्रेरित किया जा सके। ईवीएम व वीवीपैट के प्रशिक्षण के माध्यम से वोटिग करके मतदाता आश्वस्त हो जाते हैं कि उन्होंने जिस उम्मीदवार को वोट किया है, मतदान उसी को पड़ा है। क्योंकि वीवीपैट में एक पारदर्शी खिड़की होती है, जिसमें सात सेकंड के लिए एक पर्ची निकलती है। जिस पर वोटिग किए गए उम्मीदवार का क्रमांक, नाम एवं सिबल अंकित रहता है। वीवीपैट में इस पर्ची को देखने के बाद वोटर अपने वोटिग की प्रमाणिकता एवं विश्वसनीयता से आश्वस्त हो जाते हैं। इसके अतिरिक्त मतदाताओं को जागरूक एवं प्रेरित करने हेतु स्कूल स्तर पर छात्र एवं छात्राओं, बाल विकास परियोजना के द्वारा सेविका, सहायिका के माध्यम से तथा जीविका के स्वयं सहायता समूह के द्वारा मतदाता जागरूकता का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसके तहत प्रभात फेरी, रैली, साइकिल रैली, मोटरसाइकिल रैली, भाषण, वाद-विवाद प्रतियोगिता, मानव श्रृंखला का निर्माण, मेहंदी प्रतियोगिता, चित्रांकन प्रतियोगिता, क्वीज कंपटिशन, कैंडल मार्च आदि कार्यक्रम संचालित हैं।

chat bot
आपका साथी