ड्यूटी से गायब बीएलओ के खिलाफ होगी कार्रवाई

सितंबर माह में चलाए गए मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान सख्त निर्दश के बावजूद ड्यूटी से गायब पाए गए ।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 05 Nov 2018 11:46 PM (IST) Updated:Mon, 05 Nov 2018 11:46 PM (IST)
ड्यूटी से गायब बीएलओ के खिलाफ होगी कार्रवाई
ड्यूटी से गायब बीएलओ के खिलाफ होगी कार्रवाई

आरा। सितंबर माह में चलाए गए मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान सख्त निर्दश के बावजूद ड्यूटी से गायब पाए गए । बीएलओ के खिलाफ जिलाधिकारी संजीव कुमार ने विधि सम्मत कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी सोमवार को कृषि भवन में आयोजित प्रशासनिक अधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में उन्होंने विभिन्न विभागीय कार्यों की समीक्षा के दौरान संबंधित अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश भी दिए। जिलाधिकारी ने स्पष्ट लहजे में कहा कि चुनाव कार्य संवैधानिक प्रक्रिया है। इस कार्य में कोताही एवं लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जो बीएलओ अपनी ड्यूटी से अनुपस्थित थे, उनसे स्पष्टीकरण की मांग की गई थी। उन्होंने सभी ईआरओ को निर्देश दिया है कि बीएलओ के स्पष्टीकरण का जवाब अगर संतोषजनक नहीं हो तो उन्हें निलंबित करने की कार्रवाई सुनिश्चित करें। साथ ही विभागीय कार्रवाई भी करें एवं उनकी जगह पर दूसरे बीएलओ को भी चिन्हित करें। जिलाधिकारी ने निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी तथा सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सहित जिला स्तरीय अधिकारियों को चुनाव कार्य के सफल संचालन हेतु आर ओ हैंडबुक उपलब्ध कराने का निर्देश उप निर्वाचन पदाधिकारी को दिया। उन्होंने कहा कि चुनाव सम्पन्न होने तक जिला स्तरीय तमाम अधिकारी मुख्यालय में बने रहेंगे तथा अपने कर्तव्य का निर्वहन पूरी जवाबदेही से करेंगे।

chat bot
आपका साथी