जांच में 31 इवीएम मिली खराब

भोजपुर । इसीआइएल के इंजीनियरों के जांच दल द्वारा बाजार समिति में चल रहे इवीएम का जांच कार्य पूर्ण हो

By Edited By: Publish:Thu, 30 Jul 2015 11:12 PM (IST) Updated:Thu, 30 Jul 2015 11:12 PM (IST)
जांच में 31 इवीएम मिली खराब

भोजपुर । इसीआइएल के इंजीनियरों के जांच दल द्वारा बाजार समिति में चल रहे इवीएम का जांच कार्य पूर्ण हो गया। जांच दल ने कुल 55 सौ इवीएम की जांच की। इस दौरान 31 इवीएम खराब पायी गयी। इवीएम का जांच कार्य 12 दिनों तक कैंप लगाकर चला। उप निर्वाचन पदाधिकारी कृष्ण मोहन सिंह ने बताया कि तीन हजार बैलेट यूनिट की जांच में 9 इवीएम खराब पायी गयी। साथ ही दो हजार पांच सौ कंट्रोल यूनिट की जांच में 22 इवीएम खराब निकली। खराब इवीएम को सील कर रख दिया गया है। उप निर्वाचन पदाधिकारी के अनुसार बाजार समिति में विगत 15 जुलाई से इवीएम की जांच इंजीनियरों के दल द्वारा की जा रही थी।

chat bot
आपका साथी