अटल पेंशन योजना पर कार्यशाला

जासं,आरा : अटल पेंशन योजना पर एक कार्यशाला स्थानीय एक होटल के सभागार में मध्य बिहार ग्रामीण बैंक द्व

By Edited By: Publish:Tue, 26 May 2015 08:50 PM (IST) Updated:Tue, 26 May 2015 08:50 PM (IST)
अटल पेंशन योजना पर कार्यशाला

जासं,आरा : अटल पेंशन योजना पर एक कार्यशाला स्थानीय एक होटल के सभागार में मध्य बिहार ग्रामीण बैंक द्वारा मंगलवार को आयोजित किया गया। कार्यशाला में शामिल बैंक के सभी शाखा प्रबंधकों को भारत सरकार की इस महत्वाकांक्षी 'अटल पेंशन योजना' की विस्तृत जानकारी देते हुए बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक अरुण कुमार पाण्डेय ने प्रबंधकों का आह्वान किया कि इस योजना का ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभ दिलाये। उन्होंने बताया कि इस योजना अंतर्गत न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष सीमा तय की गई है। वह व्यक्ति आयकर दाता नहीं होना चाहिए और न कहीं से पेंशन सुविधा हों। प्रतिमाह निश्चित राशि जमा करने पर उन्हें एक हजार से पांच हजार का पेंशन 60 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर मिलेगा। श्री पाण्डेय ने योजना के इच्छुक लाभार्थियों से अपील किया कि विस्तृत जानकारी के लिये ग्रामीण बैंक की निकटवर्ती शाखा कार्यालय से संपर्क करें और समयानुसार लाभ उठायें।

chat bot
आपका साथी