विशेष पुनरीक्षण कार्य को ले निर्देश

जागरण संवाददाता,आरा : अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार आर लक्ष्मणन की अध्यक्षता में राष्ट्रीय निर

By Edited By: Publish:Fri, 22 May 2015 05:46 PM (IST) Updated:Fri, 22 May 2015 05:46 PM (IST)
विशेष पुनरीक्षण कार्य को ले निर्देश

जागरण संवाददाता,आरा : अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार आर लक्ष्मणन की अध्यक्षता में राष्ट्रीय निर्वाचक नामावली परिशोधन व प्रमाणीकरण कार्यक्रम एवं निर्वाचक सूची विशेष पुनरीक्षण 2015 को ले वीडियो कांफ्रेसिंग की गयी। जिसमें 24 मई को विशेष कैंप की तैयारी, मतदान केन्द्रों पर मुलभूत सुविधा, सेक्टर पदाधिकारी का गठन, अंतर विभागीय सहयोग, बूथ अवेयरनेस ग्रुप टाल फ्री हेल्पलाइन की व्यवस्था एवं प्रचार-प्रसार की समीक्षा की गई। वीडियो कांफ्रेसिंग में उप विकास आयुक्त सह अध्यक्ष स्वीप कोर कमिटी श्यामानंद शर्मा ने बताया कि विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार व्यापक स्तर पर कराया जा रहा है। इस कार्य के लिए पूरे जिले में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के होर्डिग पर 29 फ्लैक्स लगाये गये है तथा 20000 पोस्टर्स का प्रकाशन कराकर सभी प्रखंडों, मतदान केन्द्रों,आंगनबाड़ी केन्द्रों सहित सार्वजनिक स्थलों पर चिपकाये गये है। उन्होंने बताया कि विशेष पुनरीक्षण कार्य का प्रचार-प्रसार हेतु नुक्कड़ नाटक आयोजित किये जायेंगे। अंतर विभागीय सहयोग के अंतर्गत शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, आईसीडीएस, बीएसएनएल, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, नेहरू युवा केन्द्र, महाविद्यालयों सहित अन्य गैर सरकारी संगठनों का सहयोग लिया जा रहा है। वीडियो कांफ्रेसिंग में उप निर्वाचन पदाधिकारी कृष्ण मोहन प्रसाद, जिला जन संपर्क पदाधिकारी, शंभूनाथ झा उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी