शिक्षकों की हड़ताल जारी

जागरण संवाददाता, आरा : बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ (गोप गुट) की भोजपुर इकाई के बैनर तले जिलाधिका

By Edited By: Publish:Tue, 28 Apr 2015 09:18 PM (IST) Updated:Tue, 28 Apr 2015 09:18 PM (IST)
शिक्षकों की हड़ताल जारी

जागरण संवाददाता, आरा : बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ (गोप गुट) की भोजपुर इकाई के बैनर तले जिलाधिकारी के समक्ष जारी राज्यव्यापी अनिश्चितकालीन धरना व हड़ताल मंगलवार को 20 वें दिन भी जारी रहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता रिंकु कुमारी ने तथा संचालन अरुण कुमार सिंह एवं उपेंद्र कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया। धरना को संबोधित करते हुए जिला कमेटी सदस्य मनोज कुमार गुप्ता ने नियोजित शिक्षकों को अविलंब वेतनमान देने पर बल दिया। वहीं कार्यालय सचिव उमाशंकर प्रसाद ने भूकंप की त्रासदी में मारे गए लोगों के प्रति शोक संवेदना प्रकट करते हुए सभी शिक्षकों से भूकम्प राहत कोष में भरपूर आर्थिक सहयोग करने की अपील की। जबकि श्याम नारायण राय ने कहा कि सरकार द्वारा नियोजित शिक्षकों को वेतनमान दिए जाने तक हमारी लड़ाई जारी रहेगी। वहीं जिला सचिव धर्म कुमार राम ने शिक्षा में गुणवत्तापूर्ण सुधार के लिए समान स्कूल प्रणाली की अनुशंसा को यथाशीघ्र लागु करने की आवश्यक्ता बताई। संबोधित करने वालों में केदार नाथ सिंह, सुनील कुमार सिंह, देव कुमार दास, कुमारी अलका, मंजु कुमारी, कुशुम लता कुमारी, दशरथ सिंह, मन जी कुमार गोंड, अमित कुमार सिंह, अजय कुमार, दीपक कुमार यादव, अरूण कुमार सिंह, संजय कुमार सिंह, किरण कुमारी, श्रवण कुमार सिंह, मो. मंजूर आलम, युगेश्वर गोप, रंजीत भारती आदि शामिल थे। कार्यक्रम के अंत में भूकम्प में मारे गए लोगों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धाजलि दी गई।

chat bot
आपका साथी