3588 छात्राओं के लिए मिला 3.58 करोड़

जागरण संवाददाता,आरा : शैक्षिक सत्र 2013-14 में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित दसवीं की प

By Edited By: Publish:Sat, 25 Oct 2014 09:43 PM (IST) Updated:Sat, 25 Oct 2014 09:43 PM (IST)
3588 छात्राओं के लिए मिला 3.58 करोड़

जागरण संवाददाता,आरा : शैक्षिक सत्र 2013-14 में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित दसवीं की परीक्षा में भोजपुर में प्रथम श्रेणी से पास कुछ 3588 छात्राओं के लिए मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना मद में सरकार ने कुल 3 करोड़, 58 लाख 80 हजार रुपये की राशि आवंटित की है। राशि का आवंटन संयुक्त सचिव शिक्षा विभाग द्वारा जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (लेखा एवं योजना) को निर्गत किया गया है। प्रोत्साहन की राशि उन्हीं छात्राओं को दी जाएगी, जो बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित दसवीं की परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होकर प्लस टू कक्षा में अध्ययनरत हो। यह राशि प्रत्येक छात्रा को दस-दस हजार रुपये की दर से भुगतान किया जाएगा। भोजपुर में सामान्य कोटि के कुल 1702 छात्राओं के लिए व पिछड़ा वर्ग की कुल 1886 छात्राओं के लिए राशि का आवंटन प्राप्त हुआ है।

chat bot
आपका साथी