दुर्गापूजा को ले 16 स्थानों पर ड्राप गेट

जागरण संवाददाता,आरा : दुर्गापूजा के मद्देनजर शहर में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने हेतु करीब सोलह स

By Edited By: Publish:Wed, 01 Oct 2014 09:33 PM (IST) Updated:Wed, 01 Oct 2014 09:33 PM (IST)
दुर्गापूजा को ले 16 स्थानों पर ड्राप गेट

जागरण संवाददाता,आरा : दुर्गापूजा के मद्देनजर शहर में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने हेतु करीब सोलह स्थानों पर ड्राप गेट बनाये गये हैं। इन इलाकों में छोटे-बड़े चार पहिया वाहनों के परिचालन पर रोक रहेगा। कई मार्गो पर वन वे ट्रैफिक व्यवस्था रहेगा। यह आदेश बुधवार की रात से ही प्रभावी कर दिया गया है। यातायात प्रभारी विकास कुमार ने बताया कि शहर के धरहरा,अबरपुल, गांगी पुल, सिंडीगेट, पुरानी पुलिस लाइन, टाउन थाना मोड़, नागरी प्रचारणी मोड़, बाबू बाजार मोड़, शहीद भवन मोड़, चंदवा मोड़, कतिरा बजाज शो रूम मोड़, नवादा थाना के पास, नवादा चौक, शिवगज मोड़, बुढि़या माई मंदिर के पास तथा सपना सिनेमा मोड़ के पास ड्राप गेट (बेरियर) बनाये गये हैं। इन रूटों में वाहनों की नो इंट्री रहेगी। ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार लाने हेतु अतिरिक्त जवानों की तैनाती चौक-चौराहों पर की गई है। सरकारी सेवा को छोड़कर किसी भी तरह के वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। पूजा समितियों की भी मदद ली जा रही है। नियमों का उल्लंघन करने वालों एवं सड़कों पर वाहनों को बेतरतीब ढंग से खड़ा करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

chat bot
आपका साथी