भक्तों ने निकाली साई बाबा की पालकी यात्रा

By Edited By: Publish:Wed, 24 Jul 2013 12:50 AM (IST) Updated:Wed, 24 Jul 2013 12:51 AM (IST)
भक्तों ने निकाली साई बाबा की पालकी यात्रा

एक प्रतिनिधि, आरा : गुरु पूर्णिमा के अवसर पर शहर में साई भक्तों ने एक आकर्षक भव्य साई बाबा की पालकी यात्रा निकाली। झांकी में हाथी, घोड़ा, उंट के साथ बैंड बाजा व ढोल-ताशा भी था। शहर के विभिन्न मुहल्ले के साई भक्तों ने इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इसमें महिला श्रद्धालुओं की संख्या अधिक थी। भक्तों ने अपने माथे पर 'ओम श्री साई' की पट्टी बांधी थी। झांकी मार्ग 'मैं खिड़की खोलूं तो तेरा दर्शन हो..', 'शिरडी वाले साई बाबा..', 'ओम साई नमो नम:..', 'बिगड़ी बना दे..', 'एक कदम बढ़ोगे तो..' आदि भजनों से गूंज उठा। पालकी यात्रा मार्ग में जगह-जगह साई भक्तों द्वारा यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के लिए शरबत का स्टाल लगाया गया था। यह यात्रा स्थानीय महादेवा स्थित बुढ़वा महादेव मंदिर स्थित साई मंदिर से शुरू हुई, जो बाबू बाजार, नागरी प्रचारिणी सभा मोड़, टाउन थाना गोलम्बर, धर्मन चौक, बिचली रोड, बड़ी चौक, जेल रोड, बड़ी मठिया मोड़, महावीर टोला, जज कोठी मोड़, के.जी.रोड, नवादा चौक होते नवादा स्थित निर्माणाधीन साई मंदिर परिसर में पहुंची। उक्त स्थल पर आरती, पूजा व भंडारा के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी