तीन साल बाद भी भैरवा तालाब का नहीं हो सका सुंदरीकरण

साहेबगंज स्थित भैरवा तालाब का सुंदरीकरण अब तक नहीं हो सका है। अमृत मिशन योजना से यहां तालाब के पास पार्क विकसित किया जाना है। इसके लिए तीन साल से डीपीआर तैयार किया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Jan 2020 08:17 PM (IST) Updated:Thu, 23 Jan 2020 06:11 AM (IST)
तीन साल बाद भी भैरवा तालाब का नहीं हो सका सुंदरीकरण
तीन साल बाद भी भैरवा तालाब का नहीं हो सका सुंदरीकरण

भागलपुर। साहेबगंज स्थित भैरवा तालाब का सुंदरीकरण अब तक नहीं हो सका है। अमृत मिशन योजना से यहां तालाब के पास पार्क विकसित किया जाना है। इसके लिए तीन साल से डीपीआर तैयार किया जा रहा है। नगर विकास विभाग अब तक चार बार डीपीआर को तकनीकी गड़बड़ी की वजह से लौटा चुका है।

18 मार्च 2019 को ई-मेल के माध्यम से विभाग को भेजी गई डीपीआर की प्रति गुम हो गई। नौ माह बाद निगम प्रशासन ने इसकी पड़ताल शुरू की है। डीपीआर की फाइल को खोजने के लिए अभियंता को पटना भेजा गया। इस संबंध में उप नगर आयुक्त प्रफुल्ल चंद्र यादव ने बताया कि विभाग को डीपीआर भेज दी गई है।

-----------

यह होना है कार्य

- टहलने के लिए पथ : 1875 मीटर

- रिटेनिंग वाल - 190 मीटर

- चाहरदीवारी : 250 मीटर

- बेंच, गेट, शौचालय, बोरिग

- इलेक्ट्रिकल वर्क, पौधरोपण

- बच्चों के लिए खेल उपकरण

chat bot
आपका साथी