वृद्ध को बम मारकर संदूक में जा छिपी महिला नेता, ऐसे हुई गिरफ्तार

वृद्ध की सीने पर बम मारकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें शामिल भाकपा माले की महिला नेता को संदूक से निकालकर गिरफ्तार किया गया।

By Amit AlokEdited By: Publish:Sat, 10 Dec 2016 07:57 AM (IST) Updated:Sat, 10 Dec 2016 10:37 PM (IST)
वृद्ध को बम मारकर संदूक में जा छिपी महिला नेता, ऐसे हुई गिरफ्तार

भागलपुर [जेएनएन]। अपराधियों ने एक वृद्ध की सरेआम बम मारकर हत्या कर दी। घटना आठ कट्ठा जमीन के विवाद में बांका थाना क्षेत्र के ककवारा के समीप रामपुर गांव में बीती शाम हुई। शनिवार सुबह तक पुलिस ने आधा दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें शामिल भाकपा माले नेता रेणु कुमारी अपने घर में एक संदूक में छिपी मिली। रेणु पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार थीं।

जानकारी के अनुसार बिशु यादव का अपने भाई सिरू यादव से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। इसको लेकर सिरू यादव और माले नेत्री रेणु कुमारी लगातार धमकी दे रहे थे। शुक्रवार को भी सभी ने रामपुर पहुंच कर बिशु यादव और उसके परिजनों को धमकाया। इसी दौरान सिरू का भांजा दुसाधी निवासी गणेश यादव ने बिशु बाबा पर बम से हमला कर दिया।

नोटबंदी और शराबबंदी : बिहार में बार गर्ल के डांस का वीडियो हुआ वायरल

बिशु पर तीन बमों से हमला किया गया। एक बम उनके सीने पर लग गया, जिससे वे गंभीर रूप से जख्मी हो गए। मौके पर उनकी मौत हो गई।

घटना के संबंध में बिशु यादव के पुत्र सुनील यादव के बयान पर करीब एक दर्जन लोगों को नामजद किया गया है। एसडीपीओ शशिशंकर ने बताया कि पुलिस ने संदूक में छिपी भाकपा माले नेत्री रेणु देवी, उनके भतीजा सीताराम यादव, हुबलाल यादव, मंजू देवी, सुलेखा देवी व सुमा देवी को गिरफ्तार कर लिया है। शेष आरोपियों की तलाश जारी है।

पटना में गार्ड की हत्या कर ATM की लूट, SSP ने थाना प्रभारी को हटाया

chat bot
आपका साथी