भागलपुर में ट्रेन से कटकर महिला और पुरुष की मौत, रुकी रही मालदा इंटरसिटी और फरक्का एक्सप्रेस

भागलपुर रेलवे जंक्शन के पास महिला मालदा इंटरसिटी से कटी। उसके शव को मोर्चरी में रखा गया है। साहिबगंज के युवक की पीरपैंती स्टेशन पर गई जान पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव। इस कारण मालदा इंटरसिटी और फरक्का एक्सप्रेस कुछ देर तक रुकी रही।

By Dilip Kumar ShuklaEdited By: Publish:Mon, 31 May 2021 02:51 PM (IST) Updated:Mon, 31 May 2021 02:51 PM (IST)
भागलपुर में ट्रेन से कटकर महिला और पुरुष की मौत, रुकी रही मालदा इंटरसिटी और फरक्का एक्सप्रेस
भागलपुर में ट्रेन से कटने पर एक महिला और एक पुरुष की मौत हो गई है।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। जिले में सोमवार को मालदा इंटरसिटी और फरक्का एक्सप्रेस से कटकर दो की मौत हो गई। मरने वालों में एक महिला और पुरुष है। रेल पुलिस ने झारखंड के साहिबगंज निवासी मु. शहादत के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। स्वजनों को भी घटना की जानकारी दी गई है। वहीं, महिला के शव की पहचान नहीं हो सकी है। शव को 72 घंटे के लिए जंक्शन पर बने मोर्चरी में रखा गया है। पहली घटना भागलपुर जंक्शन की है। सुबह में मालदा से चलकर किऊल जा रही इंटरसिटी स्पेशल एक नंबर प्लेटफॉर्म पर पहुंची। पांच मिनट सिग्नल हुई तो इंटरसिटी खुल गई।

इस बीच एक 42 वर्षीय महिला कोच में सवार होने लगी और ठीक से कोच में सवार होने के कारण नीचे आ गई। इससे महिला की मौत मौके पर हो गई। ट्रेन को करीब पौन घंटा तक रोक दिया। महिला के शव को ट्रैक से निकाले जाने के बाद ट्रेन खुली। दूसरी घटना पीरपैंती स्टेशन पर घटी। साहिबगंज निवासी मु. शहादत की मौत फरक्का एक्सप्रेस की चपेट में आने से हो गई। लोगों ने बताया कि युवक ट्रेन से कहीं जाने के लिए स्टेशन पहुंचा था। इस बीच वह ट्रेन की चपेट में आ गया। रेल थानाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि आसपास के लोगों से पूछने के बाद भी महिला की पहचान नहीं हो सकी। शव को मोर्चरी में रखा गया है।

जुर्माना लगने के बाद भी नहीं मान रहे लोग

अवैध रूप से रेलवे ट्रैक क्रास करने के लिए आरपीएफ की ओर से लगातार जागरूक किया जा रहा है। रेलवे ट्रैक क्रॉस करने वालों को पकड़कर न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है। जुर्माना देकर लोग छूट रहे हैं। इसके बाद भी लोग मानने को तैयार नहीं है। आरपीएफ इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह ने कहा कि रेलवे पटरी पार करने वाले लोगों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है। हर दिन लोग पकड़े जा रहे हैं। उधर, रेलवे स्टेशन पर दूसरे प्लेटफॉर्म पर जाने के लिए ओवर बि्ज होकर जाने की उद्घघोषणा की जाती है इसके बाद भी लोग लापरवाही बरत रहे हैं।

chat bot
आपका साथी