सड़क से जुड़ेंगे जिले के 2953 गांव

जिले के 2953 गांवों में सड़कों का जाल बिछेगा। इन गांवों को मुख्य सड़कों से जोड़ा जाएगा। इस साल ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को बारिश में परेशानी नहीं झेलनी पड़ेगी।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Jan 2020 08:31 PM (IST) Updated:Thu, 23 Jan 2020 06:11 AM (IST)
सड़क से जुड़ेंगे जिले के 2953 गांव
सड़क से जुड़ेंगे जिले के 2953 गांव

भागलपुर। जिले के 2953 गांवों में सड़कों का जाल बिछेगा। इन गांवों को मुख्य सड़कों से जोड़ा जाएगा। इस साल ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को बारिश में परेशानी नहीं झेलनी पड़ेगी।

ग्रामीण कार्य विभाग (आरइओ)

के अनुसार मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत स्टेट हाइवे (एसएच) और नेशनल हाइवे (एनएच) से जोड़ने के लिए भागलपुर जिले के 2953 गांवों में कुल 2425.657 किलोमीटर सड़कों का निर्माण वर्ष 2016-17 में ही पूरा होना था। भू-स्वामियों द्वारा जमीन उपलब्ध नहीं कराने की वजह से लक्ष्य पूरा नहीं हो सका। 2549 गांवों में अब तक 2058.188 किलोमीटर सड़क का निर्माण हो सका है। इस साल तक शेष 404 गांव सड़क से जुड़ जांएगे। कुल 367.469 किलोमीटर सड़कों का निर्माण होगा। एक किलोमीटर सड़क के निर्माण पर 50 लाख रुपये खर्च होंगे। वहीं, बिहार ग्रामीण पथ अनुरक्षण नीति 2018 के अंतर्गत 49 करोड़ की लागत से 50 सड़कों की मरम्मत कराई जाएगी। कोट

जिले के सभी गांवों में 2020 तक सड़कों का निर्माण पूरा हो जाएगा। इन गांवों को मुख्य सड़कों से जोड़ दिया जाएगा। इस दिशा में पहल शुरू कर दी गई है। जर्जर हो चुकी 50 सड़कों का दुरुस्त किया जाएगा। इसपर 49 करोड़ रुपये खर्च होंगे। टेंडर हो चुका है।

-उमेश कुमार, अधीक्षण अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग, भागलपुर प्रमंडल।

--------------------

अकबरनगर-भागलपुर स्टेशन सड़क पर नौ करोड़ होंगे खर्च

जागरण संवाददाता, भागलपुर : अकबरनगर से भागलपुर स्टेशन के बीच सड़क की मरम्मत की जाएगी। 11 किलोमीटर तक एनएच-80 की मरम्मत के लिए मंत्रालय से नौ करोड़ रुपये मिले हैं। एनएच विभाग के कार्यपालक अभियंता राजकुमार ने कहा कि काम जल्द शुरू होगा। बरसात से पहले काम पूरा करने का लक्ष्य है।

chat bot
आपका साथी