यात्रीगण ! कृपया ध्‍यान दें... आज से बदल जाएगा कई ट्रेनों का समय Bhagalpur News

ट्रेन से यात्रा करनी हो तो घर से निकलने से पहले ट्रेनों के समय के बारे में पूरी जानकारी ले लें। आज से कई ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है। जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...

By Dilip ShuklaEdited By: Publish:Mon, 01 Jul 2019 02:51 PM (IST) Updated:Mon, 01 Jul 2019 04:59 PM (IST)
यात्रीगण ! कृपया ध्‍यान दें... आज से बदल जाएगा कई ट्रेनों का समय Bhagalpur News
यात्रीगण ! कृपया ध्‍यान दें... आज से बदल जाएगा कई ट्रेनों का समय Bhagalpur News

भागलपुर [जेएनएनए]। पूर्व रेलवे ने नई समय सारिणी जारी कर दी है। मध्य रात्रि 12 बजे के बाद यह लागू हो गया है। नई टाइम टेबल में रांची से भागलपुर के बीच चल रही वनांचल एक्सप्रेस, कटवा और सुपर एक्सप्रेस में बदलाव किया गया है। वनांचल एक्सप्रेस सोमवार से पूर्व के समय से 45 मिनट पहले भागलपुर आएगी। अब तक यह ट्रेन समय सुबह 10.10 बजे आती थी। पर, आज से 9.25 बजे आएगी।

वहीं, हावड़ा से आने वाली सुपर एक्सप्रेस का भागलपुर में ठहराव के समय में कटौती किया गया है। पहले सुपर का ठहराव जंक्शन पर 10 मिनट था। अब यह ट्रेन अप और डाउन में महज पांच मिनट रुकेगी। अब तक सुपर सुबह 5.45 बजे पहुंचती थी और सुबह 5.55 बजे जमालपुर के लिए रवाना हो जाती थी। अब सुपर सुबह 5.40 बजे भागलपुर पहुंचेगी और पांच मिनट के बाद जमालपुर के लिए खुलेगी। इसी तरह भागलपुर से आजिमगंज चलने वाली कटवा पैसेंजर आज से सुबह पांच बजे खुलेगी।

रविवार तक भागलपुर से खुलने का समय सुबह 4.45 बजे था। इधर, भागलपुर होकर गुजरने वाली ट्रेनों के ठहराव का समय 10 मिनट से ज्यादा नहीं रखा गया है। पहले अपर इंडिया, ब्रह्मपुत्र मेल, न्यू फरक्का, फरक्का एक्सप्रेस का ठहराव 15 मिनट था। अब वह ट्रेनें 10 मिनट रुकेगी।

chat bot
आपका साथी