आंख खुलते ही किसान पहुंच जाते हैं खाद की दुकान पर

टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र के किसानों के बीच फसल पोषक रासायनिक यूरिया के लिए हाहाकार मचा हुआ है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Jan 2022 08:01 PM (IST) Updated:Wed, 12 Jan 2022 10:56 PM (IST)
आंख खुलते ही किसान पहुंच जाते हैं खाद की दुकान पर
आंख खुलते ही किसान पहुंच जाते हैं खाद की दुकान पर

संवाद सूत्र, टेढ़ागाछ (किशनगंज) : टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र के किसानों के बीच फसल पोषक रासायनिक यूरिया के लिए हाहाकार मचा हुआ है। हालांकि कृषि विभाग के अधिकारियों कहना है कि जितना आवंटन टेढ़गाछ को मिलता है, उसी से किसानों को काम चलाना पड़ेगा। बुधवार को खुजुरबारी कबीर चौक में खाद दुकानों व व्यापार मंडल में सैकड़ों की संख्या में किसान सुबह चार बजे से लाइन में लग गए। स्थानीय जनप्रतिनिधियों की निगरानी में यूरिया वितरण किया जा रहा है। इसी बीच किसानों के हुजूम को देखते हुए विभाग को पुलिस बल की तैनाती करनी पड़ी। पहुंचे किसानों को सूचना मिली थी कि यूरिया दुकानों में आ गया है।

किसान रमेश सिंह, सैदुल रहमान, प्रमोद राय, बीरेन्द्र यादव, कृत्यानंद ठाकुर, सुरेश यादव आदि ने कहा कि यूरिया के बिना गेहूं और मक्का का पौधा प्रभावित हो रहा है। किसान कंपकंपाती ठंड व बूंदाबांदी के बीच घर से निकलकर दुकानों के आगे सुबह से लाइन में खड़े हैं। किसानों की संख्या को देख कोई भी खाद दुकानदार डर से दुकान नहीं खोल पाते हैं। इससे किसान परेशान व चितित है। किसान लाइन में अपने आधार कार्ड की छायाप्रति को जमीन में ईंट-पत्थर रख लोग कतार में लगे रहे। वहीं पुलिस की मौजूदगी में यूरिया वितरण होने से कहीं भी हंगामा नहीं हुआ। बीएओ उदय शंकर ने कहा की यूरिया की कमी वजह से यूरिया के लिए मारामारी हो रही है। जिला से ही आवंटन कम है, जिसकी वजह से यूरिया की किल्लत हो रही है। बारी-बारी करके सभी उर्वरक विक्रेताओं को यूरिया उपलब्ध कराया जाएगा। यह भी कहा सरकार द्वारा निर्धारित मूल्यों पर हीं दुकानदार किसानों को यूरिया दे रहे हैं।

chat bot
आपका साथी