दारोगा की लिखित परीक्षा में दो दर्जन हुए सफल

बिहार पुलिस दारोगा के 1717 पदों के लिए हुई मुख्य लिखित परीक्षा का परिणाम रविवार को जारी कर दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Aug 2018 12:19 PM (IST) Updated:Mon, 06 Aug 2018 12:19 PM (IST)
दारोगा की लिखित परीक्षा में दो दर्जन हुए सफल
दारोगा की लिखित परीक्षा में दो दर्जन हुए सफल

भागलपुर। बिहार पुलिस दारोगा के 1717 पदों के लिए हुई मुख्य लिखित परीक्षा का परिणाम रविवार को जारी कर दिया गया। भागलपुर में खबर लिखे जाने तक करीब दो दर्जन से ज्यादा ऐसे दारोगा अभ्यर्थियों के सफल होने की जानकारी मिली है, जिन्होंने कम्युनिटी पुलिसिंग केतहत भागलपुर पुलिस द्वारा निश्शुल्क दारोगा कोचिंग क्लास में तैयारी की थी। देर रात 16 महिला और 11 पुरुष अभ्यर्थियों के सफल होने की जानकारी मिली है। एसएसपी आशीष भारती ने सभी सफल अभ्यर्थियों को बधाई दी है। इसके अलावा उन्होंने कहा है कि लिखित परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए भी तैयारी कराई जाएगी। सफल अभ्यर्थियों को तत्कालीन एसएसपी वर्तमान में दरभंगा एसएसपी मनोज कुमार ने भी बधाई दी है।

अगले महीने के मध्य तक इन्हें शरीरिक परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। हालाकि शारीरिक परीक्षा की अभी तारीख घोषित नहीं की गई है। बिहार पुलिस में लंबे अर्से के बाद दारोगा के 1717 पदों पर बहाली की प्रक्रिया के तहत मार्च में प्रारंभिक लिखित परीक्षा ली गई थी। हालाकि उपचुनाव की वजह से कुछ अभ्यर्थियों के लिए इसका आयोजन 15 अप्रैल को भी किया गया था।

chat bot
आपका साथी