Bhagalpur Crime: ट्रक चालक से लूटपाट करने वाला शातिर गिरफ्तार, पुलिस के सामने उगले कई सनसनीखेज राज

ट्रक चालक से लूटपाट करने वाला अपराधी भागलपुर में गिरफ्तार कर लिया है। उसने पुलिस के सामने कई राज उगले हैं। बताया कि लड़की के अपहरण में भी उसका हाथ है। बरारी पुलिस सख्‍ती से पूछताछ कर रही है।

By Dilip Kumar ShuklaEdited By: Publish:Tue, 27 Apr 2021 03:10 PM (IST) Updated:Tue, 27 Apr 2021 03:10 PM (IST)
Bhagalpur Crime: ट्रक चालक से लूटपाट करने वाला शातिर गिरफ्तार, पुलिस के सामने उगले कई सनसनीखेज राज
पॉलीटेक्निक हॉस्टल खंडहर के समीप हुई गिरफ्तारी।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। जीरोमाइल के समीप ट्रक चालक से लूटपाट करने और बरारी के एक किशोरी को अगवा करने के आरोप में फरार चल रहे धन्जो यादव को बरारी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। धन्जो को बरारी पुलिस अल सुबह पाॅलीटेक्निक कॉलेज हास्टल के खंडहर के समीप से गिरफ्तार किया है। पुलिस की गश्ती दल में शामिल नए पुलिस पदाधिकारी ने धन्जो को अकेले खंडहर की तरफ जाते हुए देख उसे रुकने को कहा। पूछताछ में उसने कहा कि वह शौच के लिए खंडहर के पीछे जा रहा है। पुलिस पदाधिकारी को लगा कि ढाई-तीन बजे सुबह शौच के लिए ही जा रहा होगा लेकिन उसके डील-डौल पर आशंकित हो उसकी तस्वीर खींचकर फौरन थानाध्यक्ष नवनीश कुमार के मोबाइल पर भेज सत्यता जानने को भेजा। उसकी तस्वीर देखते ही थानाध्यक्ष चौंक गए। तुरंत उसे गिरफ्तार करने को कहा। धन्जो बरारी थाने में पदस्थापित नए पुलिस पदाधिकारी को चकमा देने की कोशिश कर रहा था। वह जीरोमाइल के समीप ट्रक चालक से लूटपाट करने और बरारी रोड निवासी एक किशोरी को अगवा करने मामले में फरार चल रहा था। गिरफ्तारी से पूर्व भी वह अपराध करने की मंशा से खंडहर की तरफ जा रहा था। बरारी पुलिस धन्जो को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर रही है। पुलिस उसकी निशानदेही और कुछ साथियों के नाम कबूल किए जाने पर उन साथियों की गिरफ्तारी के लिए मुसहरी, खंडहर, न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, कटहलबाड़ी और रेलवे कॉलोनी में छापेमारी कर रही है।

पॉलीटेक्निक हास्टल खंडहर क्षेत्र में अपराधियों की सक्रियता बढ़ी

बरारी स्थित पॉलीटेक्निक कॉलेज के हास्टल खंडहर क्षेत्र में इन दिनों अपराधियों की सक्रियता काफी बढ़ गई है। दूर-दराज के असामाजिक तत्वों की आवाजाही वहां शराब, नशे की टिकिया आदि के लिए हाल में देखी जा रही है। स्थानीय लोग अपराधियों की आवाजाही से अनहोनी की आशंका से भयभीत हैं। 15 दिसंबर 2012 की रात बरारी निवासी विरजू यादव की हत्या कर दी गई थी। हत्या दुकानदारी के विवाद को लेकर हुई थी। बिरजू के पिता नरेश यादव उर्फ पागल यादव ने बरारी थाने में केस दर्ज कराया था। इस कांड में न्यायालय ने दोषी पाए गए दो अभियुक्तों पंकज यादव और सुदामा यादव को आजीवन कारावास की सजा इसी साल सुनाई है।

खंडहर क्षेत्र में ही कैलाश यादव पर जानलेवा हमले की वारदात हुई है।

chat bot
आपका साथी