जल्द ही पटरी पर दिखेगी विक्रमशिला सहित छह ट्रेनें

ढाई महीने से बंद ट्रेनें जल्द ही पटरी पर दौड़ती दिखेंगी। रेलवे ने अनलॉक-एक में ट्रेन को फिर से चलाने की कवायद तेज कर दी है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Jun 2020 02:35 PM (IST) Updated:Sun, 07 Jun 2020 01:39 AM (IST)
जल्द ही पटरी पर दिखेगी विक्रमशिला सहित छह ट्रेनें
जल्द ही पटरी पर दिखेगी विक्रमशिला सहित छह ट्रेनें

भागलपुर। ढाई महीने से बंद ट्रेनें जल्द ही पटरी पर दौड़ती दिखेंगी। रेलवे ने अनलॉक-एक में ट्रेन को फिर से चलाने की कवायद तेज कर दी है। इसके लिए विभाग ने कसरत शुरू कर दी है। मैक्निकल डिपार्टमेंट ने ट्रेन परिचालन को लेकर पूर्व रेलवे को हरी झंडी दे दी है। अब पूर्व रेलवे ने बोर्ड को प्रस्ताव तैयार कर भेजा है। बोर्ड से सहमति मिलने के बाद एक से दो सप्ताह के अंदर विक्रमशिला एक्सप्रेस सहित छह ट्रेनों का परिचालन भागलपुर से शुरू होगा।

ट्रेनें चलने से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। दरअसल, लॉकडाउन के बाद देश भर में यात्री ट्रेन का परिचालन बंद है। एक जून से देश में 200 ट्रेनें स्पेशल बनकर चल रही हैं। स्पेशल ट्रेनों की सूची से भागलपुर को बाहर कर दिया गया। एक स्पेशल ट्रेन भागलपुर के रास्ते दिल्ली के बीच चल रही है। यहां से ट्रेन नहीं मिलने से यात्रियों को परेशानी हो रही है। अब रेलवे यात्रियों की परेशानी को देखते हुए ट्रेनों का परिचालन करने पर विचार कर रही है। इसके लिए पहले फेज में भागलपुर से कुछ महत्वपूर्ण ट्रेनों का चयन किया गया है।

---------------

दिल्ली, मुंबई, हावड़ा के यात्रियों को होगी सहूलियत

जासं, भागलपुर। ट्रेनें बंद होने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। भागलपुर से दिल्ली, मुंबई, हावड़ा जाने वाले यात्रियों की संख्या ज्यादा है। अब लॉकडाउन समाप्त हो गया तो अनलॉक-एक में लोगों में वापसी के लिए जल्दबाजी दिख रही है।

----------------

इन ट्रेनों के चलने की संभावना

-भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल विक्रमशिला एक्सप्रेस

-भागलपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस

-भागलपुर-अजमेर शरीफ एक्सप्रेस

-भागलपुर-नई दिल्ली साप्ताहिक एक्सप्रेस

-जमालपुर-हावड़ा सुपर एक्सप्रेस

-मालदा-जमालपुर इंटरसिटी

chat bot
आपका साथी