भागलपुर में फ‍िर लगा जाम, विक्रमशिला सेतु पर यातायात बाधित, कई वाहन खराब

भागलपुर में एक बार फ‍िर जाम लगय हुआ है। सोमवार से ही जाम का सिलसिला जारी है। विक्रमशिला पुल पर वाहनों के खराब हो जाने के कारण जाम की समस्‍या उत्‍पन्‍न हो गया । एक के बाद एक कुल नौ वाहनों के खराब होने से परिचालन बाधित।

By Dilip Kumar ShuklaEdited By: Publish:Tue, 17 Nov 2020 11:53 AM (IST) Updated:Tue, 17 Nov 2020 11:53 AM (IST)
भागलपुर में फ‍िर लगा जाम, विक्रमशिला सेतु पर यातायात बाधित, कई वाहन खराब
नवगछिया से जगदीशपुर, कहलगांव व गोराडीह तक लगी गाडिय़ों की कतार

भागलपुर, जेएनएन। विक्रमशिला सेतु पर मंगलवार को भी हैजाम के कारण लोगों का सफर बेहद मुश्किलों भरा रहा। सेतु पर एक के बाद एक कुल नौ वाहनों के खराब होने से यातायात बुरी तरह बाधित हो गया। नवगछिया से जगदीशपुर और कहलगांव व गोराडीह तक गाडिय़ों की लंबी कतार लग गई। इसी बीच पूर्णिया, कटिहार, मधेपुरा, खगडिय़ा, गोड्डा सहित आसपास के जिलों से बड़ी तादाद में लोग वाहनों से गंगा स्नान के लिए भागलपुर आ गए। इसके चलते सेतु पर एकाएक वाहनों का दबाव और बढ़ गया। इससे जाम भीषण होता चला गया।

आलम यह था कि पांच घंटे तक गाडिय़ां अपनी जगह से हिली तक नहीं। दोपहर एक बजे बाद वन-वे कर वाहनों को धीरे-धीरे आगे बढ़ाया जा रहा था, लेकिन ओवरटेक के कारण फिर आवागमन बाधित हो गया। जाम में फंसे लोग परेशान होते रहे। जाम हटाने के लिए पुलिस भी पीसना बहाती रही। ट्रैफिक डीएसपी आरके झा और गंगा ब्रिज ओपी प्रभारी विशेष कुमार भी जाम हटाने में जुटे रहे। देर शाम तक सेतु और पहुंच पथ पर गाडिय़ां रेंग रही थी। बारह घंटे से जाम में फंसे लोग कहराते रहे।

पुलिस जबतक एक वाहन हटाती तबतक दूसरा खराब हो जाता

सुबह आठ बजे सेतु पर टैंकर खराब हो गया। इसके बाद एक-एक कर कुल आठ गाडिय़ां खराब होती चली गईं। किसी ट्रक का गुल्ला टूट गया तो किसी के इंजन में खराबी आ गई। किसी का टायर ही पंचर हो गया। पुलिस ने खराब वाहनों को निकालने की कोशिश की। एक वाहन को निकालने के लिए जैसे ही रास्ते को वन-वे किया जाता, तबतक दूसरी गाड़ी खराब हो जाती। शाम चार बजे तक गाडिय़ों के खराब होने का सिलसिला चलता रहा। पुलिस जबतक एक खराब वाहन हटाती तबतक दूसरा वाहन खराब हो जाता।

सेतु पर जाम के चलते नवगछिया, सबौर, जगदीशपुर सहित भागलपुर नगर में यातायात अवरुद्ध हो गया।  जाम की वजह से पांच किलोमीटर पैदल पुल पार करने के लिए लोगों को विवश होना पड़ा। दोपहिया वाले जान जोखिम में डालकर फुटपाथ पर गाड़ी चला रहे थे।

 ट्रैफिक डीएसपी आरके झा ने कहा  कि आठ-नौ वाहनों के खराब होने के कारण जाम की समस्या उत्पन्न हुई। वन-वे कर वाहनों का परिचालन कराया जा रहा है। 

chat bot
आपका साथी