TMBU Exam Notification: बीसीए के एग्जाम की डेट जारी, पीजी सेमेस्टर चार की परीक्षा अब 15 जुलाई से

TMBU Exam Notification बीसीए की परीक्षा के लिए विवि प्रशासन ने तारीखों का ऐलान कर दिया है। वहीं पीजी सेमेस्टर चार की नई तारीख घोषित की गई है। 6 जुलाई को होने वाली ये परीक्षा अब 15 जुलाई से होगी।

By Shivam BajpaiEdited By: Publish:Mon, 27 Jun 2022 08:17 PM (IST) Updated:Mon, 27 Jun 2022 08:17 PM (IST)
TMBU Exam Notification: बीसीए के एग्जाम की डेट जारी, पीजी सेमेस्टर चार की परीक्षा अब 15 जुलाई से
TMBU Exam Notification: जारी हुई परीक्षा की तारीख।

जागरण संवाददाता, भागलपुर : टीएमबीयू में पीजी सेमेस्टर चार (सत्र : 2018-20) की छह जुलाई को होने वाली परीक्षा 15 जुलाई को होगी। इसकी अधिसूचना परीक्षा विभाग ने सोमवार को जारी कर दी है। परीक्षा नियंत्रक डा. अरुण कुमार सिंह ने कहा कि छह जुलाई को पूरे बिहार में बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा आयोजित है। इस कारण परीक्षा तिथि को विस्तारित किया गया है। उन्होंने कहा कि बाकी जो भी तिथि और समय है यथावत रहेंगे।

स्नातक पार्ट का परीक्षा फार्म भरने का एक और मौका

टीएमबीयू ने स्नातक के पार्ट टू में पढ़ने वाले छात्रों को परीक्षा फार्म भरने का एक और मौका दिया है। छात्र विलंब शुल्क के साथ 30 जून से चार जुलाई तक परीक्षा फार्म भर सकते हैं। इसकी अधिसूचना परीक्षा नियंत्रक डा. अरूण कुमार सिंह ने जारी की है। उन्होंने बताया कि कई जिलों में इंटरनेट सेवा बाधित रहने के कारण छात्र फार्म भरने से चूक गए थे। इस लेकर छात्र हित को ध्यान में देखते हुए प्रतिकुलपति प्रो. रमेश कुमार के निर्देश पर परीक्षा फार्म भरने की तिथि जारी की गई है। इस सिलसिले में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कुणाल पांडेय ने भी परीक्षा तिथि बढ़ाने को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन पर दबाव बनाया था।

बीसीए सेमेस्टर एक, दो, चार और छह का परीक्षा कार्यक्रम जारी

टीएमबीयू ने बीसीए सेमेस्टर एक (सत्र : 2021-2024), सेमेस्टर दो (सत्र : 2020-23), सेमेस्टर चार (2019-22) और सेमेस्टर छह (2018-21) का परीक्षा कार्यक्रम सोमवार को जारी कर दिया है। इसकी अधिसूचना परीक्षा नियंत्रक डा. अरूण कुमार सिंह ने जारी की है। परीक्षा का केंद्र पीएनए साइंस कालेज को बनाया गया है। परीक्षा दो पालियों में 10.00 बजे से 1.00 बजे और दो बजे से 5.00 बजे तक होगी। डा. सिंह ने बताया कि प्रोजेक्ट, वायवा पेपर 605, 606, 405, 406 और 206 थ्योरी पेपर की परीक्षा पूरी होने के बाद होगी।

तिथि : प्रथम पाली : द्वितीय पाली सात जुलाई : सेमेस्टर एक पेपर 101 : सेमेस्टर चार पेपर 401 आठ जुलाई : सेमेस्टर दो पेपर 201 : सेमेस्टर छह पेपर 601 नौ जुलाई : सेमेस्टर एक पेपर 102 : सेमेस्टर चार पेपर 402 12 जुलाई : सेमेस्टर दो पेपर 202 : सेमेस्टर छह पेपर 602 13 जुलाई : सेमेस्टर एक पेपर 103 : सेमेस्टर चार पेपर 403 14 जुलाई : सेमेस्टर दो पेपर 203 : सेमेस्टर छह पेपर 603 15 जुलाई : सेमेस्टर एक पेपर 104 : सेमेस्टर चार पेपर 404 16 जुलाई : सेमेस्टर दो पेपर 204 : सेमेस्टर छह पेपर 604 18 जुलाई : सेमेस्टर एक पेपर 105 19 जुलाई : सेमेस्टर दो पेपर 205 20 जुलाई : सेमेस्टर एक पेपर 106

chat bot
आपका साथी