TMBU : लॉ की परीक्षा की तिथि घोषित, जानिए... किस तिथि को किस विषय परीक्षा होगी Bhagalpur News

तिमांविवि में तीन वर्षीय लॉ डिग्री कोर्स के विविध सेमेस्टरों की परीक्षा तिथि घोषित कर दी है। वहीं लॉ कोर्स के तीसरे व पांचवें सेमेस्टर की परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दी गई है।

By Dilip ShuklaEdited By: Publish:Thu, 27 Jun 2019 09:50 AM (IST) Updated:Fri, 28 Jun 2019 10:13 AM (IST)
TMBU : लॉ की परीक्षा की तिथि घोषित, जानिए... किस तिथि को किस विषय परीक्षा होगी Bhagalpur News
TMBU : लॉ की परीक्षा की तिथि घोषित, जानिए... किस तिथि को किस विषय परीक्षा होगी Bhagalpur News

भागलपुर [जेएनएन]। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय प्रशासन ने तीन वर्षीय लॉ डिग्री कोर्स के विविध सेमेस्टरों की परीक्षा तिथि घोषित कर दी है। जबकि लॉ कोर्स के तीसरे व पांचवें सेमेस्टर की परीक्षा 17-18 जुलाई से होगी।

परीक्षा नियंत्रक डॉ. अरुण कुमार सिंह ने बताया कि तीन वर्षीय लॉ डिग्री कोर्स के विविध सेमेस्टरों की परीक्षा तिथि घोषित कर दी है। पार्ट वन के पहले सेमेस्टर, पार्ट टू के तीसरे सेमेस्टर और पार्ट थ्री के पांचवें सेमेस्टर की परीक्षा क्रमश 16, 17 और 18 जुलाई से प्रारंभ होगी। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्र बिना विलंब शुल्क के 27 जून से एक जुलाई तक और विलंब शुल्क के साथ दो जुलाई तथा तीन जुलाई तक परीक्षा फार्म भर सकेंगे। यह परीक्षा सुबह 10 से दोपहर एक बजे तक होगी।

यूं है परीक्षा कार्यक्रम

पार्ट वन सेमेस्टर की परीक्षा

16 जुलाई : पेपर एक

19 जुलाई : पेपर दो

23 जुलाई : पेपर तीन

26 जुलाई : पेपर चार

30 जुलाई : पेपर पांच

----------------

पार्ट टू सेमेस्टर तीन की परीक्षा

17 जुलाई : पेपर एक

20 जुलाई : पेपर दो

24 जुलाई : पेपर तीन

27 जुलाई : पेपर चार

-----------------

पार्ट थ्री सेमेस्टर पांच की परीक्षा

18 जुलाई : पेपर एक

22 जुलाई : पेपर दो

25 जुलाई : पेपर तीन

29 जुलाई : पेपर चार

लॉ कोर्स के तीसरे व पांचवें सेमेस्टर की परीक्षा 17-18 जुलाई से

तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में पांच वर्षीय लॉ कोर्स के तीसरे और पांचवें सेमेस्टर की परीक्षा क्रमश 17 और 18 जुलाई से प्रारंभ होगी। विवि प्रशासन ने परीक्षा कार्यक्रम घोषित कर दिया है। पीआरओ डॉ. एसडी झा ने बताया कि परीक्षा अपराहऩ दो बजे से शाम पांच बजे तक चलेगी।

यूं है परीक्षा कार्यक्रम

तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा

17 जुलाई : पेपर एक

20 जुलाई : पेपर दो

24 जुलाई : पेपर तीन

27 जुलाई : पेपर चार

पांचवें सेमेस्टर की परीक्षा

18 जुलाई : पेपर एक

22 जुलाई : पेपर दो

25 जुलाई : पेपर तीन

29 जुलाई : पेपर चार

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी