अमरेरिका के हार्वर्ड विवि की टीम पहुं‍ची बिहार, पूर्णिया के सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र में बच्‍चों के इलाज की ली जानकारी, मदद की बात कही

अमेरिका के हार्वर्ड विवि की टीम बिहार पहुंची। टीम के सदस्‍यों ने पूर्णिया के सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र में बच्‍चों के इलाज के बारे में जानकारी ली। साथ ही भविष्‍य में सहयोग का भी टीम के सदस्‍यों ने भरोसा दिया।

By Abhishek KumarEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 05:59 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 05:59 PM (IST)
अमरेरिका के हार्वर्ड विवि की टीम पहुं‍ची बिहार, पूर्णिया के सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र में बच्‍चों के इलाज की ली जानकारी, मदद की बात कही
सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र पर स्‍वास्‍थ्‍य कर्मियों के साथ हार्वर्ड विवि की टीम के सदस्‍य। जागरण।

संसू,कसबा (पूर्णिया)। गुरुवार को पूर्णिया जिले के कसबा प्रखंड मुख्यालय स्तिथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का अमेरिका की हार्वर्ड विश्वविद्यालय कि दो सदस्यीय टीम द्वारा भ्रमण किया गया । दो सदस्यीय टीम में

हार्वर्ड विश्वविद्यालय अमेरिका के डॉ हैरिना एवं डॉ एलेक्सा शामिल थे । डॉ हैरिना एवं डॉ एलेक्सा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसबा में स्थित आधुनिक लेबर रूम, प्रसव कक्ष की सुविधाओं को देखा। टीम ने अस्पताल में नवजात बच्चे की देखभाल एवं इलाज की प्रक्रिया एवं व्यवस्था की विस्तृत जानकारी हासिल की । साथ ही नवजात बच्चों को दी जाने वाली आधुनिक सुविधाओं की भी जानकारी ली ।

अस्पताल के भ्रमण के बाद डॉ हैरिना तथा डॉ एलेक्सा ने समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसबा में दी जा रही सेवाओं को बेहतर बताया । साथ ही उन्होंने भविष्य में अमेरिकी एजेंसी के द्वारा मदद दिए जाने की बात भी कही। इस मौके पर एसपीएमटी केयर पटना के महेंद्र बेहरा, डॉ मिहिर कांत झा, डॉ सायन अहमद, डॉ कृष्ण मोहन दास, डॉ राजीव कुमार, केयर इंडिया के डॉ देवरत, अशोक पटनायक सहित सभी स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे । 

chat bot
आपका साथी