चार महीने में होनी है रेल समिति की बैठक, 11 माह से है बंद Bhagalpur News

दो साल के कार्यकाल में अभी तक सदस्यों की एक ही बैठक हुई है। इन्होंने डीआरएम से जल्द से जल्द बैठक बुलाने की मांग की है।

By Dilip ShuklaEdited By: Publish:Thu, 18 Jul 2019 12:32 PM (IST) Updated:Thu, 18 Jul 2019 12:32 PM (IST)
चार महीने में होनी है रेल समिति की बैठक, 11 माह से है बंद Bhagalpur News
चार महीने में होनी है रेल समिति की बैठक, 11 माह से है बंद Bhagalpur News
भागलपुर [जेएनएन]। मालदा मंडल में 11 महीने से रेल उपभोक्ता समिति की बैठक नहीं हुई है। जबकि हर चार महीने पर बैठक अनिवार्य रूप से होना है। बैठक नहीं होने से मंडल की ओर से यात्री सुविधाओं के लिए क्या-क्या नई योजनाएं हैं, इसकी जानकारी नहीं मिल रही है। रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति के सदस्य कुंज बिहारी झुनझुन वाला ने बैठक बुलाने के लिए पत्र लिखा है।

सदस्य ने बताया कि बैठक होना जरूरी है। दो साल के कार्यकाल में अभी तक सदस्यों की एक ही बैठक हुई है। इन्होंने डीआरएम से जल्द से जल्द बैठक बुलाने की मांग की है। साथ भागलपुर से इलेक्ट्रिक इंजन से चलने वाली ट्रेनों की समय-सारिणी में सुधार, भागलपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस में पेंट्रीकार कोच लगाने की मांग की है। साथ ही दानापुर तक चल रही इंटरसिटी के समय में दुरुस्त करने को कहा है। इससे सफर करने वाले यात्री चार घंटे में पटना पहुंच सके।

chat bot
आपका साथी