बीएसएससी परीक्षा में जूता और घड़ी बैन, तीन किताब साथ ले जा सकेंगे परीक्षार्थी

परीक्षार्थियों की सघन जांच की जाएगी। सभी वीक्षकों व कर्मियों को पहचान पत्र जारी किया जाएगा। अभ्यर्थी परीक्षा में निर्धारित तीन पुस्तकों के अतिरिक्त कुछ भी उपकरण नहीं ले जा सकेंगे।

By Dilip ShuklaEdited By: Publish:Tue, 04 Dec 2018 09:53 PM (IST) Updated:Wed, 05 Dec 2018 09:50 AM (IST)
बीएसएससी परीक्षा में जूता और घड़ी बैन, तीन किताब साथ ले जा सकेंगे परीक्षार्थी
बीएसएससी परीक्षा में जूता और घड़ी बैन, तीन किताब साथ ले जा सकेंगे परीक्षार्थी

भागलपुर (जेएनएन)। बिहार कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा प्रथम इंटरस्तरीय संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा शहर के 30 केंद्रों पर दो पालियों में आठ से दस दिसंबर तक होगी। इस परीक्षा में परीक्षार्थी न हाथ में घड़ी बांध कर अंदर जा सकेंगे न ही जूते पहन कर हॉल में प्रवेश कर पाएंगे। परीक्षा में तीन स्तरों में सुरक्षा की व्यवस्था की गई है। अपर समाहर्ता और डीडीसी को उडऩदस्ता दल का दंडाधिकारी बनाया गया है। परीक्षा में करीब 13 हजार परीक्षार्थी भाग लेंगे। बुधवार तक परीक्षा का प्रश्न पत्र भागलपुर आ जाएगा। केंद्राधीक्षकों को परीक्षा संचालन के लिए प्रशिक्षण दिया जा चुका है। परीक्षा में विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए स्टैटिक दंडाधिकारी, गश्ती दल सह जोनल दंडाधिकारी और उडऩदस्ता की प्रतिनियुक्ति की गई है।

जिला पदाधिकारी प्रणव कुमार ने अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी रमण कुमार, अपर समाहर्ता राजेश झा राजा और उप विकास आयुक्त सुनील कुमार को उडऩदस्ता दंडाधिकारी बनाया है। परीक्षार्थियों को हॉल में प्रवेश के पहले सघन जांच की जाएगी। सभी वीक्षकों एवं कर्मियों को पहचान पत्र जारी किया जाएगा। अभ्यर्थी परीक्षा में निर्धारित तीन पुस्तकों के अतिरिक्त कोई भी मोबाइल या इलेक्ट्रानिक उपकरण नहीं ले जा सकेंगे।

परीक्षा केंद्र का नाम

बालिका उच्च विद्यालय, सबौर

उच्च विद्यालय, सबौर

उच्च विद्यालय बरारी

डीएवी पब्लिक स्कूल

टीएनबी लॉ कॉलेज

स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल

सीएमएस हाई स्कूल

श्याम सुंदर विद्या निकेतन

दुर्गाचरण हाई स्कूल

मोक्षदा बालिका इंटर स्कूल

सीसी बालिका उच्च विद्यालय

जिला स्कूल

राजकीय बालिका इंटर विद्यालय

इंटर स्तरीय मारवाड़ी पाठशाला

टीएनबी कॉलेजिएट स्कूल

झुनझुनवाला बालिका हाई स्कूल

शारदा झुनझुनवाला कॉलेज

उर्दू गल्र्स हाई स्कूल

मुस्लिम माइनारिटी डिग्री कॉलेज

गुरुकुल इंटर स्कूल

इंटर लेवल मुस्लिम हाई स्कूल

पूरनमल बाजोरिया शिक्षण प्रशिक्षण कॉलेज

गनपत राय सलारपुरिया सरस्वती विद्या मंदिर

मिरजानहाट उच्च विद्यालय

बालिका उच्च विद्यालय मिरजानहाट

एसआर उच्च विद्यालय, नाथनगर

बालिका उच्च विद्यालय नाथनगर

रेनबो इंटरनेशनल स्कूल।

chat bot
आपका साथी