दिवाली का गिफ्ट: 22 अक्टूबर से चलेगी भागलपुर होकर टाटानगर-गोड्डा साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन

Indian Railways ने दिवाली 2022 का तोहफा दिया है। अब 22 अक्टूबर से टाटानगर-गोड्डा साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन वाया भागलपुर चलेगी। रेलवे बोर्ड से अधिसूचना जारी होते ही परिचालन की दिशा में पहल शुरू की गई है।भागलपुर बांका मुंगेर व लखीसराय जिले के लोगों को सहूलियत होगी।

By Alok Kumar MishraEdited By: Publish:Fri, 07 Oct 2022 09:56 PM (IST) Updated:Sat, 08 Oct 2022 10:48 AM (IST)
दिवाली का गिफ्ट: 22 अक्टूबर से चलेगी भागलपुर होकर टाटानगर-गोड्डा साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन
टाटानगर टू गोड्डा वाया भागलपुर दौड़ेगी सप्ताहिक ट्रेन।

जागरण संवाददाता, भागलपुर : दिवाली 2022 का गिफ्ट- भागलपुर के रास्ते टाटानगर-गोड्डा के बीच ट्रेन परिचालन को रेलवे बोर्ड की हरी झंडी मिल गई है। रेलवे बोर्ड के जारी अधिसूचना के अनुसार 22 अक्टूबर से टाटानगर-गोड्डा साप्ताहिक एक्सप्रेस का परिचालन शुरू होगा। ट्रेन परिचालन की दिशा में रेलवे कर्मियों ने पहल शुरू कर दी है। दरअसल, बंगलुरू में आठ व 10 जून को टाटानगर-गोड्डा साप्ताहिक ट्रेन के मुद्दे पर बैठक हुई थी। इसके बाद परिचालन संबंधी मंजूरी मिली है। इस ट्रेन के परिचालन से भागलपुर, बांका सहित मुंगेर व लखीसराय जिले के लोगों को सहूलियत मिलेगी। इस ट्रेन के चलने से भागलपुर में कारोबार बढ़ेगा। अपने माल को खपत करने के लिए कारोबारियों को बाजार मिलेगा। पिछले 20 सालों से भागलपुर के लोगों की टाटानगर के लिए ट्रेन चलाने की मांग की जा रही थी।

ट्रेन परिचालन संबंधी समय-सारणी -टाटानगर-गोड्डा साप्ताहिक एक्सप्रेस टाटानगर (सोमवार) से दोपहर 1:40 बजे खुलेगी धनबाद : शाम 6:45 पहुंचेगी और 6:50 बजे रवाना होगी। रात 9:52 जसीडीह पहुंचेगी और 9:57 बजे खुलने के बाद रात 10:45 बजे झाझा पहुंचेगी और पांच मिनट के बाद 10:55 बजे रवाना होगी। रात 11:55 किउल पहुंचेगी। 12:25 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन मंगलवार को सुबह 7:20 बजे गोड्डा पहुंचेगी। -गोड्डा-टाटानगर साप्ताहिक एक्सप्रेस गोड्डा से मंगलवार दोपहर 12:40 बजे खुलेगी शाम 7:30 बजे किउल पहुंचेगी और 7:50 बजे खुलेगी। झाझा रात 9:10 बजे पहुंचेगी और 9:20 बजे खुलने के बाद रात 9:52 बजे जसीडीह पहुंचेगी और 9:57 बजे रवाना होगी। रात 1:15 बजे धनबाद पहुंचेगी और 1:20 बजे रवाना होगी। बुधवार को सुबह 6:45 बजे यह ट्रेन टाटानगर पहुंचेगी।

यह भी पढ़ें: बिहार में बाघ की दुर्लभ कब्र के बगल में सोया है अंग्रेज राबर्ट थामस, 156 साल पुरानी कहानी की गवाह है ये कब्रें

इन स्टेशनों पर भी पांच से 10 मिनट के लिए रुकेगी ट्रेन

टाटानगर और गोड्डा के बीच किउल, पोरैयाहाट, हंसडीहा, मंदारहिल, बाराहाट, भागलपुर, सुल्तानगंज, बरियारपुर, जमालपुर, अभयपुर, किऊल, झाझा, जसीडीह, मधुपुर, विद्यासागर, चित्तरंजन, धनबाद, बोकारो स्टील सिटी, मुरी स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहराव दिया गया है।

chat bot
आपका साथी