यात्रीगण कृपया ध्यान दें! कामाख्या से आनंद विहार स्टेशन के लिए चलेगी स्पेशल साप्ताहिक एक्सप्रेस, नवगछिया में भी होगा स्टॉपेज

भारतीय रेल मंत्रालय के द्वारा बरौनी-कटिहार रेलखंड पर एक स्पेशल सप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन कामख्या से आनंद विहार स्टेशन के बीच चलाने का निर्णय लिया गया है। यह ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार कामख्या से खुलेगी। वहीं प्रत्येक रविवार को यह ट्रेन आनंद विहार स्टेशन से खुलेगी। कामख्या से आनंद विहार जाने वाली ट्रेन प्रत्येक शनिवार दोपहर 1205 बजे नवगछिया स्टेशन आएगी। इस ट्रेन का परिचालन जुलाई माह तक किया जाएगा।

By Lalan Rai Edited By: Mohit Tripathi Publish:Wed, 14 Feb 2024 03:37 PM (IST) Updated:Wed, 14 Feb 2024 03:37 PM (IST)
यात्रीगण कृपया ध्यान दें! कामाख्या से आनंद विहार स्टेशन के लिए चलेगी स्पेशल साप्ताहिक एक्सप्रेस, नवगछिया में भी होगा स्टॉपेज
कामख्या से आनंद विहार स्टेशन के बीच स्पेशल सप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन।

HighLights

  • कामख्या से आनंद विहार स्टेशन के बीच स्पेशल सप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का निर्णय।
  • जुलाई माह तक किया जाएगा इस ट्रेन का परिचालन।

संवाद सूत्र नवगछिया। भारतीय रेल मंत्रालय के द्वारा बरौनी-कटिहार रेलखंड पर एक स्पेशल सप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन कामख्या से आनंद विहार स्टेशन के बीच चलाने का निर्णय लिया गया है।

यह ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार को कामख्या से खुलेगी। वहीं प्रत्येक रविवार को यह ट्रेन आनंद विहार स्टेशन से खुलेगी।  इस ट्रेन में जनरल के 2, शयनयान के 4, दिव्यांग के 1, तृतीय एसी- 5, एसी ईकोनोमी के 5, सेकेंड एसी के 2, प्रथम एसी 1 बोगी सहित कुल 22 कोच होगे।

जुलाई माह तक होगा परिचालन

नवगछिया स्टेशन सलाहकार सदस्य मुकेश राणा ने बताया कि इस स्पेशल ट्रेन का ठहराव नवगछिया स्टेशन पर भी होगा।

कामख्या से आनंद विहार जाने वाली ट्रेन प्रत्येक शनिवार को दोपहर 12:05 बजे नवगछिया स्टेशन आएगी। वहीं आनंद विहार स्टेशन से कामख्या जाने वाली ट्रेन प्रत्येक सोमवार को 12:35 बजे नवगछिया स्टेशन आएगी।

इस ट्रेन का परिचालन जुलाई माह तक किया जाएगा।  इस ट्रेन के परिचालन होने पर नवगछिया वासियों ने रेल मंत्रालय का आभार व्यक्त किया है।

एफएलसीओ ने स्टेशन का किया औचक निरीक्षण

पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के एफएलसीओ ने किया नवगछिया स्टेशन का औचक निरीक्षण साफ सफाई एवं अन्य व्यवस्था पर जताई नाराजगी संवाद सूत्र नवगछिया कटिहार बरौनी रेल खंड के बीच नवगछिया स्टेशन का औचक निरीक्षण पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के एफएमसीओ आदित्य आनंद खगड़िया टीआई पंकज कुमार के साथ औचक निरीक्षण किया।

इस मौके पर इन्होंने नवगछिया स्टेशन के अलग-अलग स्थान पर बनाए गए काउंटरों पर जाकर के यात्रियों की तरह यात्रियों की मिलने वाली सुविधा व जानकारी ली इस मौके पर नवगछिया के डीसीआई केपी सिंह मौजूद थे।

जानकारी के अनुसार, एफएनसीओ श्री आनंद ने पूछताछ रिजर्वेशन काउंटर टिकट काउंटर सहित रिले रूम में पहुंचकर सभी तरह की जानकारी लिया गया।

गंदगी को लेकर जताई नाराजगी

मौके पर मौजूद रेलवे अधिकारी व कर्मियों से लिया, जहां पर उन्होंने फुट ओवर ब्रिज पर गंदगी एवं साफ सफाई का अभाव वह धूल को देखकर काफी नाराजगी जताई। इसके साथ ही उन्होंने टिकट काउंटर का शीशा टूटे रहने के कारण उसे तत्काल नहीं ठीक करने को लेकर के काफी नाराजगी जताई।

उन्होंने कहा कि अगर अधिकारी के सामने इस तरह की स्थिति है तो यात्रियों का साथ क्या होता होगा वही इस मौके पर नवगछिया स्टेशन मास्टर क तिवारी सहित अन्य लोग भी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें: बिहार में ये क्या हो रहा? JDU विधायक बीमा भारती को मिली हत्या की धमकी, FIR दर्ज

AIMIM नेता की हत्या का मामला, पुलिस ने चार संदिग्धों को उठाया; मृतक के दरवाजे पर उमड़ी समर्थकों की भारी भीड़

chat bot
आपका साथी