धुरी यादव हत्याकांड : महिला समेत चार संदिग्धों से पूछताछ, युवती का जमशेदपुर कनेक्शन के बाद उलझा मामला Bhagalpur News

बदमाशों ने 4 नवंबर 2019 की शाम करीब छह बजे धुरी यादव को गोली मारी। जिस समय उन्हें गोली मारी गई कई लोगों वहां मौजूद थे। लेकिन पुलिसिया जांच में कोई भी कुछ नहीं बता रहे।

By Dilip ShuklaEdited By: Publish:Wed, 20 Nov 2019 09:16 AM (IST) Updated:Wed, 20 Nov 2019 09:16 AM (IST)
धुरी यादव हत्याकांड : महिला समेत चार संदिग्धों से पूछताछ, युवती का जमशेदपुर कनेक्शन के बाद उलझा मामला Bhagalpur News
धुरी यादव हत्याकांड : महिला समेत चार संदिग्धों से पूछताछ, युवती का जमशेदपुर कनेक्शन के बाद उलझा मामला Bhagalpur News

भागलपुर [जेएनएन]। उर्दू बाजार में गत चार अक्टूबर को चिरंजीवी उर्फ धुरी यादव की हत्या मामले में एसआइटी ने महिला समेत चार संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की है। महिला कुछ दिनों पहले दुर्गा स्थान के समीप एक जमीन पर बमबाजी मामले में आरोपित रहे परिवार से आती है। पुलिस की पूछताछ में उन लोगों से कई जानकारियां हाथ लगी है। तकनीकी जांच में दो महिलाओं की गतिविधि एसआइटी ने संदिग्ध मानी है। इसके अलावा तातारपुर पुलिस ने तीन युवकों को पूछताछ के लिए उठाया था। उन्हें भी पूछताछ के बाद पीआर बांड पर छोड़ा गया है।

पुलिस के डर से भागी एक युवती

धुरी यादव हत्याकांड में तकनीकी जांच के आधार पर पुलिस एक युवती को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लेने वाली थी। लेकिन उसे पुलिस के आने की भनक पहले ही लग गई। इस कारण वह भागने में सफल रही। उसे पकडऩे के लिए एसआइटी लगातार दबिश दे रही है। सूत्रों के मुताबिक धुरी हत्याकांड में रिमांड पर लिए गए सूरज यादव ने रिमांड पर लिए जाने के बाद कई जानकारियां दी थी। सूरज की कही ज्यादातर बातें झूठी है। लेकिन कुछ बातों के सत्यापन में पुलिस को इस हत्याकांड में जरूरी लीड मिली है। जिस आधार पर पुलिस ने जांच तेज कर दी है।

युवती का मिला जमशेदपुर कनेक्शन

जिस युवती को पुलिस पूछताछ के लिए ढूंढ रही है, उसका कनेक्शन झारखंड के जमशेदपुर में रह रहे एक पुराने शातिर से मिला है। धुरी की हत्या के पूर्व तकनीकी जांच में युवती का कई बार शातिर से बातचीत करने का प्रमाण पुलिस को मिला है। पुलिस ने इस मामले में अपनी जांच का दायरा बढ़ा दिया है। जिस तरह पुलिस जांच में आगे बढ़ रही है, मामला पेंचीदा होता जा रहा है। एसआइटी के लिए इस हत्याकांड का पर्दाफाश करना टेढ़ी खीर साबित हो रहा है। तकनीकी जांच में कुछ लोगों की गतिविधि संदिग्ध तो मिली है, लेकिन हत्या में उनके शामिल होने का कोई प्रमाण हाथ नहीं लगा है।

उच्चस्तरीय जांच को ले एसएसपी से मिली पूजा समिति

धुरी यादव हत्याकांड में उच्चस्तरीय जांच समेत अन्य मांगों को लेकर विभिन्न पूजा समिति और सेंट्रल मुहर्रम कमेटी के सदस्य मंगलवार को एसएसपी आशीष भारती से मिले। पूजा समिति और मुर्हरम कमेटी ने धुरी यादव के परिवार वालों को भरण पोषण के लिए 20 लाख आर्थिक अनुदान देने की मांग रखी है। उन्होंने जल्द घटना का पर्दाफाश करने और घटना में शामिल अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग रखी है। एसएसपी ने लोगों को आश्वासन दिया है कि मामले का जल्द पर्दाफाश कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जांच में कई अहम सुबूत मिले हैं। एसएसपी से मिलने के लिए केंद्रीय काली पूजा महासमिति, दुर्गा पूजा महासमिति, विषहरी पूजा महासमिति, सेंट्रल मुहर्रम कमेटी के सदस्य मौजूद थे। इसमें परबत्ती बुढिय़ा काली पूजा समिति के कामेश्वर यादव समेत ब्रजेश साह, भोला मंडल, शशिशंकर राय, सुरमिन भट्ट, भगवान यादव समेत अन्य शामिल थे।

chat bot
आपका साथी