एसडीओ पर अंकुश लगाना जरूरी : सुबोध राय

भागलपुर । सुल्तानगंज के विधायक सुबोध राय जिला प्रशासन खासकर एसडीओ (सदर) कुमार अनुज के व्यवहार से

By Edited By: Publish:Mon, 25 Jul 2016 02:40 AM (IST) Updated:Mon, 25 Jul 2016 02:40 AM (IST)
एसडीओ पर अंकुश लगाना जरूरी : सुबोध राय

भागलपुर । सुल्तानगंज के विधायक सुबोध राय जिला प्रशासन खासकर एसडीओ (सदर) कुमार अनुज के व्यवहार से काफी नाराज हैं। विधायक चाहते हैं कि वहां श्रद्धालुओं की धार्मिक आस्था बनी रहे। लोग पूजा-पाठ करें। दुकानदार भी श्रद्धालुओं की सेवा करें। धार्मिक नगरी सुल्तानगंज में रविवार को जो अराजक स्थिति उत्पन्न हुई उससे विधायक काफी आहत हैं। विधायक की मंशा वहां स्वस्थ माहौल बनाये रखने की है। इसके लिए वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी मिलने वाले हैं।

विधायक ने 'जागरण' से दूरभाष पर कहा कि वह अभी पटना में हैं और सुल्तानगंज में घटित सभी घटनाओं की जानकारी ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस धार्मिक नगरी में श्रद्धालुओं की आस्था को नष्ट नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि एसडीओ कुमार अनुज पर अंकुश लगाना जरूरी है। एसडीओ के व्यवहार से लोगों में आक्रोश है। जिससे असंतोष बढ़ रहा है। विधायक ने बताया कि श्रावणी मेले के उद्घाटन के दिन भी डीएम-एसएसपी से इस संबंध में बात हुई थी। उन्होंने खुद एसडीओ को समझाया था, लेकिन वे किसी की नहीं सुन रहे हैं। विधायक ने कहा कि शनिवार को पटना में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से मिले थे। अब वह सोमवार को मुख्यमंत्री से मिलकर एसडीओ की शिकायत करेंगे। सीएम से मांग करेंगे कि सुल्तानगंज की जनता की भावना को ध्यान में रखकर वहां से एसडीओ को हटाया जाए। विधायक ने कहा कि मेला क्षेत्र का माहौल खराब नहीं होने दिया जाएगा। एसडीओ के व्यवहार के विरोध में रविवार को पंडों ने पूजा-पाठ नहीं किया, कुछ समय के लिए बाजार भी बंद रहा। विधायक ने कहा कि हम सरकार के अंग हैं और क्षेत्र के जनप्रतिनिधि भी, इसलिए स्वस्थ माहौल बनाये रखना मेरी भी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि डीएम-एसएसपी से वह कह चुके हैं कि किसी तरह का नुकसान नहीं किया जाए। अभी पूजा-पाठ का समय है।

chat bot
आपका साथी