एसपीएल क्रिकेट के लिए तैयार सैंडिस स्टेडियम, उद्घाटन आज

रविवार को स्टार प्रीमियर लाइव (एसपीएल) टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज होगा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Nov 2018 10:23 PM (IST) Updated:Sat, 17 Nov 2018 10:23 PM (IST)
एसपीएल क्रिकेट के लिए तैयार सैंडिस स्टेडियम, उद्घाटन आज
एसपीएल क्रिकेट के लिए तैयार सैंडिस स्टेडियम, उद्घाटन आज

भागलपुर (जेएनएन) : सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में रविवार को स्टार प्रीमियर लाइव (एसपीएल) टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज होगा। इसके स्टेडियम पूरी तरह से सजधज कर तैयार हो गई है। 18 से 25 नवंबर के बीच होने वाली प्रतियोगिता के लिए आइपीएल जैसी तैयारी की गई है। प्रतियोगिता में आठ जिलों की टीम भाग ले रही है। पहला मैच भागलपुर किंग और मधुबनी ड्रेगन के बीच रविवार की सुबह 11 बजे से खेला जाएगा। दूसरा मैच 19 को मुजफ्फरपुर सुल्तान और बेगूसराय विकिंग, तीसरा मैच 19 को खगड़िया बुल और पटना डायनेमिक एवं चौथा मैच 20 को भोजपुर और समस्तीपुर राइडर के बीच खेला जाएगा। 21 को फाइनल मैच दोपहर 12 बजे से होगा। जबकि इसी दिन सुबह साढे आठ बजे दो सेमीफाइनल मैच खेले जाएंगे।

मैच में प्रत्येक चौका, छक्का और आउट होने पर आइपीएल की धुन बजेगी। खिलाड़ियों के उत्साहव‌र्द्धन के लिए चौके और छक्कों एवं कैच पर नकद पुरस्कार रखा गया है। विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ 31 हजार का नकद और उपविजेता टीम को 21 हजार का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। इस प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों का चयन आगामी वर्ष होने वाली एसपीएल टू के लिए की जाएगी। सफेद रंग के गेंद से मैच खेला जाएगा। मैच के अंपायर की भूमिका में मनोज कुमार और मनोज गुप्ता रहेंगे। शनिवार की शाम तक मधुबनी, मुजफ्फरपुर और बेगूसराय की भागलपुर पहुंच गई है। खिलाड़ियों के डोकानियां धर्मशाला में ठहराया गया है। तकनीकी टीम में सुबीर मुखर्जी, डॉ. जयशंकर ठाकुर, वैद्यनाथ मिश्रा मैच का संचालन करेंगे। उक्त जानकारी अमृत कुमार जैन और मानव केजरीवाल ने दी।

chat bot
आपका साथी