भारत के नक्शे के साथ रूसी नागरिक गिरफ्तार

सीमा में प्रवेश करने के आरोप में एक रूसी नागरिक को गिरफ्तार किया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 Dec 2018 02:11 PM (IST) Updated:Thu, 06 Dec 2018 02:11 PM (IST)
भारत के नक्शे के साथ रूसी नागरिक गिरफ्तार
भारत के नक्शे के साथ रूसी नागरिक गिरफ्तार

किशनगंज (जेएनएन)। भारत-नेपाल सीमा की सुरक्षा में तैनात एसएसबी जवानों ने बिना वैध पासपोर्ट और कागजात के भारतीय सीमा में प्रवेश करने के आरोप में एक रूसी नागरिक को गिरफ्तार किया है। तलाशी के दौरान आरोपित सर्गे डेमीन उर्फ रेग्जीन (46) के पास से 60,470 भारतीय रुपये, 10 रुपये का नेपाली नोट व भारत का नक्शा बरामद किया गया है।

एसएसबी अधिकारियों ने आवश्यक पूछताछ के बाद उसे बंगाल की खोड़ीबाड़़ी पुलिस के हवाले कर दिया। खोड़ीबाड़़ी थाना में फॉरेनर्स एक्ट की धारा 14(10) के तहत केस दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। एसएसबी 41वीं बटालियन के कमांडेंट राजीव राणा ने बताया कि मंगलवार शाम सीमा क्षेत्र के निकट एक रूसी नागरिक की संदिग्ध गतिविधियों को देखकर ड्यूटी पर तैनात जवानों को शक हुआ। पूछताछ के दौरान के दौरान वह सही जानकारी भी नहीं दे सका और न ही किसी प्रकार का वैध कागजात दिखा सका। सर्गे डेमीन ने बताया कि 2011 में भी उसने कई बार भारत और नेपाल का वैध पासपोर्ट पर दौरा किया है। वीजा की अवधि समाप्त होने के बाद भी वह नेपाल में काठमांडू के निकट पाल¨फग में छिपकर रह रहा था। गृह मंत्रालय और नेपाल सरकार को भी मामले की सूचना दी गई है।

chat bot
आपका साथी