छह हजार मिलने की अफवाह पर डाकघर में भीड़

भीड़ अधिक होने के कारण दो महिलाएं अचेत होकर गिर पड़ीं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 06 Nov 2018 02:03 PM (IST) Updated:Tue, 06 Nov 2018 02:03 PM (IST)
छह हजार मिलने की अफवाह पर डाकघर में भीड़
छह हजार मिलने की अफवाह पर डाकघर में भीड़

किशनगंज(जेएनएनए)। छठ व्रतियों को छह हजार रुपये मिलने की अफवाह के कारण कई दिनों से रोलबाग स्थित मुख्य डाक घर में खाता खुलवाने के लिए भीड़ लगी हुई है। दिघलबैंक,कोचाधामन, बहादुरगंज व अन्य प्रखंडों से सैकड़ों लोग यहां खाता खुलवाने जमा हैं।

भीड़ अधिक होने के कारण दो महिलाएं अचेत होकर गिर पड़ीं। होश में आने पर परिजन उन्हें लेकर चले गए। भीड़ अधिक होने के कारण पोस्टमास्टर को पुलिस भी बुलानी पड़ी। पुलिस ने भीड़ को समझाकर वापस भेजना चाहा, लेकिन महिलाएं मान ही नहीं रही थीं। पोस्टमास्टर वीरेंद्र मेहता ने बताया कि डाकघर में बचत खाते खोले जा रहे हैं। कुछ लोगों ने अफवाह फैला दी है कि खाता खुलवाने पर छठ व्रतियों को छह हजार रुपये दिए जा रहे हैं। इस कारण जिले के सातों प्रखंडों से महिलाएं यहां जुटने लगी हैं। बैनर, पोस्टर व नोटिस के माध्यम से बताने के बावजूद लोग समझने को तैयार नहीं हैं। उन्होंने बताया कि रात से ही महिलाएं लाइन में लग जाती है। रविवार को भी लोग पहुंच जाते हैं। डाकघर में शून्य राशि पर खाता खोला जा रहा है।

chat bot
आपका साथी